मुंबई । वरुण धवन की नई फिल्म बवाल का टीजर रिलीज हो गया है। पहली नजर में ये एक रोमांटिक फिल्म नजर आती है लेकिन टीजर के अंत में बवाल एक सस्पेंस छोड़ जाती है। जो फिल्म के प्रति फैंस के बीच बज क्रिएट करने में कामयाब होता है। बवाल के टीजर में वरुण धवन और जान्हवी कपूर की प्यारी सी लव स्टोरी देखने को मिलती है लेकिन किसी कारणवश दोनों एक दूसरे से बिछड़ जाते है।
यह भी पढ़े : PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे का जनता पर क्या होगा असर, जनता को देंगे ये बड़ी सौगात
इस फिल्म का निर्देशन दंगल और छिछोरे जैसे शानदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी ने किया है। नितेश तिवारी कि फिल्में अपनी कहानी और इमोशनल टच के लिए जानी जाती है। इस फिल्म में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है। इस फिल्म को थियेटर के बजाय सीधे ओटीटी में रिलीज किया जा रहा है। बवाल के टीजर ने वाकई सोशल मीडिया में बवाल काटा हुआ है।
VARUN DHAWAN – JANHVI KAPOOR: ‘BAWAAL’ ARRIVES ON 21 JULY… TEASER IS HERE… #Bawaal – starring #VarunDhawan and #JanhviKapoor – to premiere on #AmazonPrimeVideo [@PrimeVideoIN] on 21 July 2023.
🔗: https://t.co/cBkg0b0Kw8#Bawaal reunites producer #SajidNadiadwala and director… pic.twitter.com/EsMELK575x
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 5, 2023