PM Modi took cognizance on the death of cheetahs
PM Narendra Modi in Raipur: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं ने छत्तीसगढ़ के दौरे शुरू कर दिए है, सबसे बड़े संभाग बस्तर में बीजेपी लगातार ही रणनीति तैयार कर रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात भी देने वाले हैं। अपने 1 दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे पीएम मोदी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 268 करोड़ रुपये में बनी रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे।
अब सवाल यह है कि पीएम मोदी के दौरे का छत्तीसगढ़ में क्या असर होगा, लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में बीजेपी का ये चुनावी शंखनाद होगा, जाहिर है कि बीजेपी छत्तीसगढ़ को इससे काफी लाभ होने वाला है।
रायपुर में करीब 7500 करोड़ रुपए की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे। रायपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
छत्तीसगढ़ में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के 6 लेन की आधारशिला भी रखेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी सिकल सेल पीड़ितों को नए आयुष्मान कार्ड बांटेंगे।
रायपुर से नया रायपुर तक चलने वाली रेल को हरी झंडी दिखाएंगे।
रायपुर से अंतागढ़ तक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
पीएम मोदी भारतमाला प्रोजेक्ट की घोषणा भी करेंगे।
इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट का भूमिपूजन करेंगे।
ट्रिपल आईटी का भी भूमिपूजन होगा।
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, यातायात व्यवस्था बेहतर हो सकेगी। रायपुर से नया रायपुर और अंतागढ़ तक ट्रेन चलने से लोगों भी लोगों को यात्रा में सहूलियत होगी लोग कम समय और कम कीमत में यात्रा कर सकेंगे। नया रायपुर जाने वाले कर्मचारियों को काफी आसानी होगी। वहीं जानकारी ये भी है कि रायपुर से अंतागढ़ तक ट्रेन चलेगीं इस ट्रेन को भी 7 जुलाई को PM मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन रायपुर स्टेशन से छूटेगी। रायपुर से खरियार रोड तक डबल रेल लाइन का शुभारंभ करेंगे। वाल्टर रेल लाइन में यात्रा का समय कम होगा।
पीएम मोदी द्वारा सिकल सेल पीड़ितों को नए आयुष्मान कार्ड बांटने से इस बीमारी की पहचान और इलाज में मदद मिलेगी और इस प्रदेश में 50 हजार पीड़ितों को स्वास्थ्य लाभ होगा। छत्तीसगढ़ में 50 हज़ार से अधिक सिकलसेल पीड़ित हैं। प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया से राहत मिलेगी जो कि ज्यादातर आदिवासियों में पायी जाती है।
इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी यानि ट्रिपल आईटी का भूमिपूजन होगा, इसके निर्माण के बाद तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले लोगों को शिक्षा लेने में आसानी होगी।
इनके साथ ही इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट के निर्माण से यहां लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही रसोई गैस की किल्लत से निजात मिलेगा।
read more: सरकार की सख्ती से पाकिस्तान के व्यापार घाटे में 43 प्रतिशत की गिरावट