मुंबई । Vikram Vedha’ teaser created history ऋतिक रोशन की चर्चित फिल्म विक्रम वेधा का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे जैसे स्टार्स दिखाई दे रहे है। फिल्म साल 2017 में आई तमिल फिल्म विक्रम वेधा का आधिकारिक रीमेक है। जिसमें विजय सेतुपति और आर माधवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अभी इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया गया है। जिसके टाइटल से लेकर डायरेक्टर और बैकग्राउंड म्यूजिक भी बिल्कुल एक समान है। ओरिजनल में माधवन और विजय ने विक्रम और वेधा का किरदार निभाया था। जबकि रीमेक में ऋतिक और सैफ नजर आ रहे है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Vikram Vedha’ teaser created history मेकर्स ने कल विक्रम वेधा का आधिकारिक टीजर रिलीज कर दिया। जिसने रिलीज होते ही यूट्यूब में धमाल मचा दिया। इस फिल्म ने बॉलीवुड में इतिहास रच दिया। यूट्यूब में इस टीजर को अब तक 1.7 करोड़ व्यूज और 9.5 लाख लाइक मिल चुके है।
इसी के साथ विक्रम वेधा का टीजर बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा लाइक किए जाने वाला टीजर बन गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रणबीर कपूर के शमशेरा के नाम था जिसके टीजर को अब तक 8.8 लाख लाइक्स मिले है। इस खबर में हम केवल और केवल हिंदी फिल्म की बात कर रहे है।विक्रम वेधा के टीजर को इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड की सभी फिल्मों की तुलना ज्यादा प्यार दिया जा रहा है। ऐसे में अगर विक्रम वेधा अच्छी निकली तो ये बॉक्स आफिस में हिंदी फिल्मों की वापसी करा सकती है।