‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर ने शाहरुख-सलमान पर कसा तंज, बॉलीवुड को डुबाने वाला ट्वीट वायरल

vivek agnihotri targeted salmaan and shahrukh : 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने शाहरुख-सलमान पर कसा तंज, बॉलीवुड को डुबाने वाला ट्वीट वायरल

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 10:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

The Kashmir Files : मुंबई। हाल ही में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर चर्चा में रहे फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के बार फिर चर्चा में हैं। ये साल बॉलीवुड के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला था। साल की शुरुआत में फिल्म इंडस्ट्री इस बात का जश्न मना रही थी कि आखिरकार दो साल बाद सिनेमाघर सौ फीसदी क्षमता के साथ खुल गए हैं। सोचने वाली बात ये है कि ये कोई नहीं जनता था कि इन दो सालों में सिनेमा देखने वाली ऑडियंस का टेस्ट पूरी तरह बदल गया है। इस कारण कोरोना महामारी के बाद साल 2022 में रिलीज हुई पहली फिल्म ‘बधाई दो’ फ्लॉप रही।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

संजय लीला भंसाली भी रहे फ्लॉप

इसके साथ ही बॉलीवुड की कई फिल्मों का भी यही हाल रहा। जैसे कि आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाई। हालांकि ये फिल्म हिट जरूर हुई थी लेकिन संजय लीला भंसाली की फिल्म को उतना हाइप नहीं मिल पाया जितना कोरोना काल से पहले मिल सकता था। फिर आई 32 साल पुरानी कहानी, ‘द कश्मीर फाइल्स’। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की इस घटना ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, बल्कि देश की जनता को भी भावुक कर दिया।

 

बॉलीवुड को डुबाने का कारण…

आपको बता दें ‘द कश्मीर फाइल्स’ इकलौती फिल्म है जिसने IMDB की टॉप 5 फेवरेट फिल्म्स की लिस्ट में जगह बनाई है। यही कारण है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म का उदाहरण लेते हुए शाहरुख खान और सलमान खान पर तंज कसा है। दरअसल, निर्देशक ने दोनों अभिनेताओं का नाम लिए बिना उन्हें बॉलीवुड के डूबने का कारण बताया है।

…तब तक हिंदी सिनेमा डूबते रहेगा

विवेक अग्निहोत्री का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में निर्देशक ने लिखा कि, ‘जब तक बॉलीवुड में ये किंग, बादशाह और सुल्तान रहेंगे, तब तक हिंदी सिनेमा डूबते रहेगा। यदि आप लोगों की कहानी के सहारे इसे लोगों की इंडस्ट्री बनाएंगे, तभी यह ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री को लीड कर पाएगी। यह फैक्ट है।’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें