इंतजार खत्म ! इस दिन रिलीज होगी सनी देओल की ‘चुप’ , क्या आपने देखा फिल्म का धांसू ट्रेलर
इंतजार खत्म ! इस दिन रिलीज होगी सनी देओल की 'चुप' , क्या आपने देखा फिल्म का धांसू ट्रेलर : Wait is over! Sunny Deol's 'Chup' will be released on this day
मुंबई । सनी देओल की फिल्म ‘चुप’ 23 सितंबर को प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म का डायरेक्शन आर बाल्की ने किया है। जिन्होंने इससे पहले ‘पा’ और ‘पैडमैन’ जैसी फिल्म बनाई थी। अब वे चुप नाम की सस्पेंस थ्रिलर फिलम ला रहे है। जिसके गाने और ट्रेलर ने फैंस की धड़कने तेज कर दी है।
यह भी पढ़े : प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी, गरज-चमक के साथ यहां पड़ेंगे छींटे
इस फिल्म के जरिए दुलकर सलमान काफी टाइम बाद बॉलीवुड में काम करते हुए नजर आए थे। सनी देओल को बड़े पर्दे पर लंबे टाइम बाद देखना काफी इंट्रेस्टिंगो होने वाला है। बाकि स्कैम 1992 की श्रेया धनवंतरी भी फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही है।
फिल्म की कहानी एक सनकी फिल्मी प्रेमी के आस पास बुनी गई है। जो गलत रेटिंग देने वाले फिल्म समीक्षकों को जान से मार देते है। इस संबंध में एक जगह सनी देओल कहते है। क्रिटिक्स का क्रिटिक। चुप का क्लैश आर माधवन की धोखा से होने वाला है।

Facebook



