इंतजार खत्म! बॉलीवुड के इस सिंगर को मिली अपनी दुल्हनिया, जल्द करेंगे शादी
Mika’s wedding : मुम्बई- पंजाबी और बॉलीवुड के पॉप गानों में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाले मशहूद सिंगर मीका सिंह इन दिनों अपने स्वयंवर के चलते सुर्खियों में बने हुए है। काफी समय से उनके प्रशंसकों को इंतजार था कि आखिर मीका सिंह कब शादी करेगें। सभी प्रशंसकों का इंजतार अब खत्म हो गया है क्योंकि मीका सिंह को अपने सपनों की रानी मिल चुकी है। जानकारी के अनुसार मीका ने अपनी खास दोस्त आकांक्षा पुरी को अपनी जीवनसंगनी के तौर पर चुन लिया है। अब मीका के साथ सात जन्मों के लिए आंकाक्षा शादी के बंधन में बंधने जा रही है। आकांक्षा ने मीका के स्वयंवर में प्रांतिका दास और नीत महल को मात देते हुए मिका के दिल में उतरने को कामयाब रहीं। मीका और आकांक्षा पुराने दोस्त माने जाते है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read more: Indian Railways Latest Update: रेल यात्रियों के लिए खुशख़बरी! केंद्र ने किया बड़ा एलान
आकांक्षा ने शो के साथ जीता मीका का दिल
Mika’s wedding : स्वयंवर मीका दी वोटी शो के अंतिम छोर में केवल चार दुल्हनियां बची हुई थी वहीं उनमें से एक आकांक्षा ने शो और मीका दोनों को अपने नाम किया। आकांक्षा पहले से मीका से प्यार करती थी। वहीं जब उन्होनें इस शो के बारे में सुना तो वह काफी उत्साहित हुईं और शो में पहुंचकर हिस्सा लिया। मीका ने स्टेज पर आकांक्षा को वरमाला पहनाई। वहीं जानकारी अनुसार दोनों स्टेज पर शादी नहीं करेंगे। वहीं अब तक यह पता नहीं चल पाया कि मीका और आकांक्षा अपनी शादी किस तरह और कहां करेगें।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



