Week 7 TRP Rating List 2025: ‘अनुपमा’ या ‘उड़ने की आशा..’ नंबर 1 की रेस में कौन रहा आगे? टॉप 5 से निचे गिरा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, देखें लिस्ट
Week 7 TRP Rating List 2025: 'अनुपमा' या 'उड़ने की आशा..' नंबर 1 की रेस में कौन रहा आगे? टॉप 5 से निचे गिरा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
Week 7 TRP Rating List 2025| Photo Credit: hotstar & sonyliv
- ‘अनुपमा’ और ‘उड़ने की आशा’ 2.2 की रेटिंग के साथ नंबर 1 पर
- बुरी तरह पीट रही 'गुम हैं किसी के प्यार में' की टीआरपी
- दर्शकों को भा रहा 'जादू तेरी नजर'
- टॉप 5 की रेस से बाहर हुआ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
Week 7 TRP Rating List 2025: साल 2025 के सातवें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में स्टार प्लस के बहुत से शो शामिल तो हैं, लेकिन इनके रेटिंग में गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि, बार्क इंडिया हर सप्ताह टीआरपी लिस्ट जारी करता है, जिससे पता चलता है कि टीवी का कौन सा शो कितने पानी में है। इसी तरह 2025 के सातवें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी सामने आ चुकी है। इस सप्ताह सभी सीरियल्स की टीआरपी रेटिंग में बड़ा उल्ट-फेर देखने को मिला है। बता दें कि, टीवी का फेमस सीरियल ‘अनुपमा’ इस हफ्ते भी नंबर वन पर नहीं पाया है। वहीं, ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ को 2 हफ्ते पहले ही शुरू हुए सीरियल ‘जादू तेरी नजर’ ने पछाड़ दिया है।
Read More: Udne Ki Aasha Written Update 2 March 2025: रिया से माफी मांगेगी सायली.. आकाश को मनाएगा सचिन, रेणुका का दर्द देख ये फैसला लगी रोशनी
टीआरपी लिस्ट में स्टार प्लस का दबदबा
स्टार प्लस ने अपना दबदबा जारी रखा क्योंकि उड़ने की आशा, अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, झनक, एडवोकेट अंजलि अवस्थी और जादू तेरी नज़र जैसे शो ने मौजूदा हफ़्ते में टॉप 10 हिंदी सीरियल की लिस्ट में जगह बनाई। कलर्स टीवी के दो शो इस लिस्ट में शामिल थे, जिसमें एक मंगल लक्ष्मी और दूसरा नाम लक्ष्मी का सफर है। वहीं, सोनी सब का तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी इस सूची में जगह बनाने में कामयाब रहा। हैरानी की बात को ये है कि, सप्ताह के टॉप 10 शो की सूची में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और ज़ी टीवी का कोई भी शो शामिल नहीं है। आइए जानते हैं इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी सीरियल्स..
Read More: Bobby Deol on Negative Roles: ‘मुझे इन्हें निभाने में शर्म..’ अब खलनायक की भूमिका नहीं निभाना चाहते बॉबी देओल, नेगेटिव रोल्स को कहेंगे टाटा-बाय-बाय
Week 7 TRP Rating List 2025
- ‘अनुपमा’ और ‘उड़ने की आशा’ ने 2.2 की रेटिंग के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर जगह बनाई है।
- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस बार 2.1 की टीआरपी के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
- नए शो ‘जादू तेरी नजर’ ने 2.0 की रेटिंग के साथ सीधा तीसरे स्थान पर एंट्री ली है।
- ‘अंजलि अवस्थी’ 1.9 की टीआरपी के साथ चौथे स्थान पर है।
- ‘झनक’ 1.7 की रेटिंग के साथ टॉप 5 में आखिरी पोजीशन पर बना हुआ है।

Facebook



