शाहरुख खान को लेकर ये क्या बोल गए सिंगर जुबिन, फैंस कर रहे जमकर….
What did singer Zubin say about Shahrukh Khan, fans are doing fiercely....
मुंबई । सिंगर जुबिन नौटियाल आज के टाइम में बॉलीवुड के सबसे मशहूर सिंगर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने लंबे चौड़े सिंगिग करियर में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं। जुबिन ने लगभग बॉलीवुड के सभी स्टार के साथ काम किया। लेकिन उन्होंने अब तक आमिर और शाहरुख खान जैसे स्टार को अपनी आवाज नहीं दी। अब इस मुद्दे पर जुबिन ने अपनी राय रखी हैं।
जुबिन ने शाहरुख खान को आवाज देने को लेकर कहा मै उनके लिए परदेस फिल्म का मेरी महबूबा गाने को रीक्रिएट करना चाहता हूं। वहीं आमिर सर के साथ फिल्म में काम करना मेरा सपना हैं। मैने सलमान सर के साथ दो से तीन गाए हैं। अक्षय जी के साथ भी काफी गाने हुए हैं। आज की तारीख में गाने इतने बड़े हो चुके हैं, जहां स्टार न भी हो तो भी गाना हिट हो जाता है। मेरे ज्यादातर हिट्स में मेगास्टार नहीं रहे हैं।


Facebook


