Saif Ali Khan Attack Case: हमले के दिन क्या हुआ था सैफ के साथ, चार्जशीट में करीना ने खोला हर एक राज

Saif Ali Khan Attack Case: हमले के दिन क्या हुआ था सैफ के साथ, चार्जशीट में करीना ने खोला हर एक राज

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 05:29 PM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 05:29 PM IST

Saif Ali Khan Attack Case | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ था और पुलिस ने 1613 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की।
  • करीना कपूर ने हमले की रात की पूरी घटना पुलिस को बताई, जिसमें सैफ और हमलावर के बीच झड़प का विवरण है।
  • नैनी गीता को भी हमलावर ने हमला कर घायल किया, और करीना ने तुरंत गीता को बाहर निकालने की बात कही।

मुंबई: Saif Ali Khan Attack Case 16 जनवरी को एक चौंकाने वाली खबर आई, जब बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके बांद्रा वाले घर में चाकू से हमला किया गया था। यह घटना इतनी हैरान करने वाली थी कि सब लोग दंग रह गए। तुरंत ही सैफ को अस्पताल ले जाया गया और पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अब, इस केस में एक नया मोड़ आया है क्योंकि पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1613 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।

Read More: Damoh Mission Hospital Case Update: फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाली लैब की तस्वीरे आई सामने.. आरोपी के घर से बरामद हुई नकली सील, जांच में जुटी पुलिस 

क्या है इस चार्जशीट में?

Saif Ali Khan Attack Case पुलिस की चार्जशीट में कई अहम बातें सामने आई हैं। सबसे खास यह कि सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर का बयान भी इसमें शामिल किया गया है। करीना ने बताया कि जिस रात यह हमला हुआ, वह अपनी एक दोस्त से मिलने गई थीं। इस दौरान उनका बेटा जेह की नैनी (देखभाल करने वाली महिला) चिल्लाते हुए बाहर आई। करीना ने उस रात की पूरी घटना को पुलिस को विस्तार से बताया।

Read More: Woman Molested in Tikamgarh: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, खिड़की में डाला पेट्रोल, 3 लोग बुरी तरह झुलसे

करीना ने खोला राज

चार्जशीट के अनुसार, करीना कपूर ने बताया कि सैफ अली खान ने लुटेरे से पूछा कि वह कौन है? क्या चाहता है? इसके बाद सैफ और हमलावर के बीच झड़प शुरू हो गई। सैफ ने हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने चाकू चला दी जो सैफ की गर्दन, पीठ और हाथों पर लगा। तभी दूसरी नैनी गीता मदद के लिए आई, लेकिन हमलावर ने उस पर भी हमला किया। इससे उसके हाथ में चोट लग गई।

Read More: CG Vyapam Latest Vacancy : छत्तीसगढ़ के ग्रेजुएट युवाओं के शानदार अवसर, व्यापमं कर रही इन पदों पर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

चार्जशीट के मुताबिक, करीना ने अपने बयान में यह भी कहा कि सैफ ने हमलावर को बड़ी ज़ोर से पकड़ लिया था, लेकिन उसने चाकू से उसकी गर्दन, पीठ और हाथों पर हमला कर दिया। वहीं जब दूसरी नैनी गीता ने सैफ की मदद करने की कोशिश की तब हमलावर ने उस पर भी हमला कर दिया और उसके हाथ में चोट लग गई। गीता को घायल होते देख करीना ने चिल्लाते हुए कहा की जयबाबा (जहांगीर) को जल्दी से बाहर निकालो।

सैफ अली खान पर चाकू से हमला कब हुआ था?

सैफ अली खान पर हमला 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर में हुआ था।

चार्जशीट में करीना कपूर का बयान क्या था?

करीना कपूर ने बताया कि सैफ ने हमलावर से "तुम कौन हो?" पूछा और उसके बाद झड़प हुई, जिसमें सैफ घायल हो गए।

सैफ अली खान पर हमले के बाद उनकी हालत कैसी थी?

सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, और उनका इलाज किया गया। बाद में उनकी हालत स्थिर बताई गई थी।