किसने डाली सिद्धार्थ और आलिया के प्यार में दरार, क्यो नाराज है आलिया ?

किसने डाली सिद्धार्थ और आलिया के प्यार में दरार, क्यो नाराज है आलिया ?

किसने डाली सिद्धार्थ और आलिया के प्यार में दरार, क्यो नाराज है आलिया ?
Modified Date: December 4, 2022 / 07:28 am IST
Published Date: December 4, 2022 7:28 am IST

 

खबर है कि सिद्धार्थ और आलिया की लव स्टोरी में एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट आ गया है। बीते दिनों करन जौहर के घर के बाहर इन दोनों के बीच झगड़े की खबर आई थी। हालांकि उस रात तो ये किसी को नहीं समझ में आ रहा था कि अचानक सिद्धार्थ और आलिया के बीच ऐसा क्या हुआ।

इन दोनों के जंग की वजह श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नाडीस हैं। जी हां…दरअसल सिद्धार्थ और जैक्लीन आजकल एक साथ फिल्म ‘बैंग बैंग2’ में काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले भी जैक्लीन ने कई बार रात के अंधेरे में सिद्धार्थ के घर जाकर मीटिंग की थी।

 ⁠

कहा जा रहा है कि जैकलीन सिद्धार्थ के घर स्क्रिप्ट रीडिंग सेशंस में जाती थी।….लेकिन खबरें ये भी आ रही हैं कि जब से जैक्लीन और सिद्धार्थ ने फिल्म की शूटिंग स्टार्ट की है तब से तो दोनों को एक दूसरे का साथ कुछ ज्यादा ही अच्छा लगने लगा है। पिछले साल सिद्धार्थ और जैकलीन जब फिल्म की शूटिंग करने मियामी गए थे…तो वहां ये लोग एक दूसरे के साथ कुछ ज्यादा ही कोजी होते थे। इसके बाद तो जैक्लीन और सिड के बीच नजदीकियों का सिलसिला बढ़ता ही गया। लेकिन अब जैकलीन और सिद्धार्थ की क्लोजनेस से आलिया गुस्सा हो गई है। आलिया को जब पता चला कि उनके पीठ पीछे सिड आजकल जैक्लीन से भी बढ़ा रहे हैं नजदीकियां….तो उनके दिल को लगा काफी धक्का। सुनने में आ रहा है कि आलिया ने सिद्धार्थ को जैकलीन से दूर रहने का फरमान सुना दिया है। फिलहाल तो आलिया के इस रुख़ को देखकर  सिद्दार्थ  ने जैक्लीन से दूरियां बना ली है लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों फिर करीब आ गए तो क्या करेंगी आलिया ? ये देखना दिलचस्प रहेगा…

 


लेखक के बारे में