कटरीना का इतना ख्याल क्यों रख रहे सलमान, खुद आॅटो से गए घर
कटरीना का इतना ख्याल क्यों रख रहे सलमान, खुद आॅटो से गए घर
अपनी गर्लफ्रेंड का ख्याल रखना तो कोई सलमान खान से सीखे…भले ही वो प्रेजेन्ट हो या फिर एक्स…वो अपनी प्रेजेंट ही नहीं बल्कि एक्स गर्लफ्रेंड के लिए भी पजेसिव रहते हैं उनकी ये बात हालही में देखने को मिली जब वो रात में कटरीना कैफ को गाड़ी तक छोड़ने के लिए आए…दरअसल बीती रात सलमान और कटरीना को महबूब स्टूडियो के बाहर देखा गया…जहाँ सलमान अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन में व्यस्त है वहीं कटरीना अगले महीने रिलीज हो रही फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन्स में जुटी हुई हैं। इन्हीं फिल्मों के इंटरव्यू के लिए सलमान और कटरीना महबूब स्टूडियो आएं।
जैसे ही सलमान को पता चला की कटरीना भी स्टूडियो में मौजूद हैं तो वो उनसे मिले और फिर बाहर तक छोड़ने के लिए भी आए….इस ड्रॉपिंग मुलाकात की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया में छाई हुई हैं…लेकिन उसके बाद जो हुआ वो किसी ने एक्सपेक्ट नहीं किया था…आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया। दरअसल सलमान कटरीना को उनकी गाड़ी तक छोड़कर आएं और इसके बाद जो हुआ उसे जानकर आप खुद हैरान होने वाले हैं जी हाँ सलमान कटरीना को उनकी गाड़ी तक ड्रॉप करने के बाद खुद ऑटो-रिक्शा में फिल्म निर्माता रमेश तौरानी के साथ बैठकर घर के लिए रवाना हो गए। वैसे एक बात समझ नहीं आई कि आखिर ऐसी कौन सी वजह थी जिससे सलमान को ऑटो-रिक्शा से घर जाना पड़ा। तो हम आपको बतादेंकि ये उनकी फिल्म ट्यबूलाइट का प्रमोशन फंडा था…वैसे ये पहली बार नहीं हुआ कि सलमान ऑटो से घर गए हों…वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं…लेकिन सलमान और कटरीना की इन तस्वीरों को देखकर रणवीर कपूर जरुर जल-भून गए होंगे।

Facebook



