मुंबई। बाहुबली प्रभाष इन दिनों अपनी फिल्म आदियुरुष को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म बजट को 600 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। आदिपुरुष को हिट का टैग लेने के लिए कम से कम 700 करोड़ का कलेक्शन करना होगा। इस फिल्म के पहले trailer को फैंस ने मिला जुला रिस्पॉन्स दिया था।
ये भी पढ़ें- हिन्दू से मुस्लिम बनी प्रिंसिपल सहित तीनों टीचर ने किया बड़ा खुलासा, IBC24 पर बेबाकी से हर सवाल का दिया जवाब
जिसके कारण फिल्म के प्रति वो हाइप क्रिएट नहीं हो पाई। इसी कारण फिल्म के मेकर्स अब आदिपुरुष का दूसरा ट्रेलर लाने की तैयारी कर रहे है। आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस में कैसा परफॉम करेगी । ये इस फिल्म के दूसरे ट्रेलर पर निर्भर करेगा। बाकी फिल्म के गाने में थोड़ी बहुत हाइप क्रिएट कर दी है।
ये भी पढ़ें- कलेक्ट्रेट पहुंची गंगा जमना स्कूल की प्रिंसिपल-शिक्षका, धर्मांतरण को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बात