Wrapped bandage on the body, Urfi Javed showed a new look
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद एक ऐसा नाम जो हमेशा चर्चा में रहना पसंद करता हैं। जी हां हम एक्ट्रेस उर्फी जावेद की बात कर रहे हैं जो खूबसूरत दिखने के लिए और सुर्खियां बटोरने के लिए कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देती। सोशल मीडिया पर उनके चर्चे ज्यादा रहते हैं। अक्सर अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए वो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं इस बार उर्फी ने अपने नए लुक के लिए कुछ ऐसा लपेट लिया है कि फैंस की आंखें खुली की खुली रह गई हैं।
पर्पल शार्ट ड्रेस में इस हसीना ने करा लिया ऐसा फोटोशूट, तस्वीरें देख बेकाबू हुए फैंस
Urfi Javed New Look: अक्सर जब भी आपको चोट लगती है तो यकीनन आप चोट पर पट्टी बंधवाने के लिए डॉक्टर के पास जाते होंगे, लेकिन बता दें अब तो डॉक्टर के पास जाने का भी कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि उर्फी ने इस बार एक ऐसा आउटफिट तैयार किया है कि उन्होंने सारे हॉस्पिटल की पट्टी को अपने बदन पर लपेट लिया है। हर बार अलग-अलग लुक ट्राई करने के बाद उर्फी जावेद के दिमाग मेंइस बार एक नया आईडिया आया और जिस पट्टी को आप अपनी चोट पर बांधते हैं उर्फी जावेद ने उसी पट्टी को अपना नया लुक बना लिया है।
Urfi Javed New Look: इस नए लुक के साथ उर्फी जावेद ने अपना हैलोवीन आउटफिट दर्शकों को दिखाया है। उर्फी ने इस ड्रेस के साथ डार्क शेड लिपस्टिक लगाई हुई है। साथ ही हाई बन बनाए हुए अपने हैलोवीन लुक को पूरा किया है। उर्फी जावेद की इस वीडियो के बैकग्राउंड में टेलर स्विफ्ट का एंटी हीरो गाना बज रहा है। उर्फी जावेद की इस वीडियो पर लगातार लोगों के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं, तो वहीं हेटर्स उर्फी को टारगेट करने का मौका नहीं छोड़ रहे, लेकिन उर्फी अपने मस्त मौला अंदाज में अपने इसी तरह के आउटफिट हर दिन दर्शकों के लिए रेडी करती रहती हैं और इन आउटफिट से सबका ध्यान अपनी ओर खींच ले जाती हैं।
स्ट्रैप गिराकर इस हसीना ने करवाया बेहद बोल्ड फोटोशूट, ड्रेस पर लगे कट देख अटक गई फैंस की आंखें
उर्फी जावेद की वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा कि- केमिस्ट पर नहीं मिलेगी सस्ती पट्टी, अब हमारे पेशेंट तुम्हारे पास आएंगे ड्रेसिंग करवाने, तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि- ब्लेड से कट मार लिया होगा तभी ये हाल है। वहीं अन्य यूजर लिखता है कि- मैडम हेलोवीन तो चला गया आप थोड़ी लेट हो गईं, तो कोई लिखता है कि- मुझे लगा कुछ देर बाद यह ममी बनकर सामने आएंगी।