Birthday: बर्थडे गर्ल आज सेलिब्रेट कर रही हैं अपना 31वां जन्मदिन, कातिलाना अदाओं को देख बढ़ जाएंगी आपकी धड़कनें
Birthday girl Nora Fatehi is celebrating her 31st birthday बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही का आज 31वां जन्मदिन है।
Birthday girl Nora Fatehi is celebrating her 31st birthday
Birthday girl Nora Fatehi is celebrating her 31st birthday: मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही का आज 31वां जन्मदिन है। उनका जन्म 6 फरवरी, 1992 को टोरंटो, कनाडा में एक मोरक्कन परिवार में हुआ था। उन्होंने 2014 में आई हिंदी फिल्म ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वो ‘टेम्पर’, ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘किक 2’ जैसी फिल्मों में आइटम गीत कर लोगों में अपनी एक खास पहचान बनाई।
Birthday girl Nora Fatehi is celebrating her 31st birthday: वो हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने फिल्म ‘इत्तेज रेचिपोधम’ से तेलुगू डेब्यू किया था। वो मलयालम फिल्म ‘डबल बैरल’ और ‘कायमकुलम कोचुन्नी’ में भी अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। एक्ट्रेस 2015 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 9’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप एंट्री की थीं। वो 84वें दिन बिग बॉस के घर से बाहर हो गई थी। इसके अलावा वो डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
View this post on Instagram
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



