#IBC24Jansamwad: युवा नीति के बाद कितना बदलाव देखा गया? जानिए इस सवाल पर जनप्रतिनिधियों ने क्या दिया जवाब.. देखें LIVE वीडियो
#IBC24Jansamwad: How much change was seen after the youth policy? इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है।
#IBC24Jansamwad
#IBC24 Jansamwad टीकमगढ़। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के कटनी IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24 Jansamwad Tikamgarh: आज जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन टीकमगढ़ के झांसी रोड, सिल्वर एस्टेट रिज़ॉर्ट में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठ जन शिरकत करेंगे। आज के कार्यक्रम में 7 सेशन होंगे। जनसंवाद के पहले सेशन में लाड़ली बहना योजना के विषय पर सवाल जवाब किए जाएंगे। पहले सेशन में पहले गेस्ट के तौर पर महिला एवं बाल विकास, सहायक संचालक ऋजुता चौहान, दूसरे गेस्ट महेश दोहरे परियोजना अधिकारी, और तीसरे गेस्ट महिला एवं बाल विकास, CDPO श्वेता चतुर्वेदी शामिल हुए।
दूसरा सेशन – युवा नीति
दूसरा सेशन में गेस्ट के रूप में ट्रेनिंग ऑफिसर, ITI- प्रभात मिश्रा, महात्मा गांधी नेशनल फैलो- मोहम्मद आदिल, उद्योगपति- अंशुल खरे इस कार्यक्रम में शामिल हुए। एंकर छाया ने इन प्रतिनिधियों से पूछा कि युवा नीति के बाद कितना बदलाव देखा गया? इस सवाल पर प्रतिनिधियों ने जवाब दिया कि युवाओं में रोजगार बढ़ी है। साढ़े चार सौ वैकेंसी निकाली गई है, जिनमें युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है और इससे युवाओं को एक्सपीरियंस भी मिल रहा है साथ ही रोजगार में भी लाभ मिलेगा। आज युवा नीति योजना के तहत छोटे से जिले में चार सौ से पांच सौ वैकेंसी निकाली गई है। और इसमें एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के साथ युवाओं को पैसे भी दिए जाएंगे।
IBC24 की एंकर ने आगे सवाल किया कि बेराजगारी दर में कितनी कमी है इस युवा नीति के बाद? इस सवाल पर प्रतिनिधि ने जवाब दिया कि इस योजना के माध्यम से जिसकी जितनी क्षमता रही है वो वैसे ही इसमें रजिस्ट्रेशन किए। इससे बेरोजगारों को रोजगार के लिए अच्छा मौका मिला है। निश्चित ही ये युवा नीति सफल होगी। आगे एंकर ने पूछा कि टीकमगढ़ छोटा जगह है यहां इंडस्ट्रियल की कमी है तो यहां कैसे रोजगार बढ़ सकता है? इस सवाल में प्रतिनिधि ने जवाब दिया कि ये सच है कि यहां इंडस्ट्रियल कम है, लेकिन युवा नीति योजना के तहत युवाओं को एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट से कहीं भी रोजगार मिल सकता है। आगे और इनसे पूछे गए सवालों और जवाबों को जानने के लिए इस वीडियो में देखें विशेष कार्यक्रम जनसंवाद….

Facebook



