#IBC24Jansamwad Narsinghpur: लाड़ली बहना के 1000 रुपए से ग्रामीण महिलाओं के पोषण में हो रहा सुधार, सामाजिक न्याय अधिकारी ने दिया भावुक कर देने वाला उदाहरण

#IBC24Jansamwad Narsinghpur: लाड़ली बहना के 1000 रुपए से ग्रामीण महिलाओं के पोषण में हो रहा सुधार, सामाजिक न्याय अधिकारी ने दिया भावुक कर देने वाला उदाहरण

#IBC24Jansamwad Narsinghpur: लाड़ली बहना के 1000 रुपए से ग्रामीण महिलाओं के पोषण में हो रहा सुधार, सामाजिक न्याय अधिकारी ने दिया भावुक कर देने वाला उदाहरण

#IBC24Jansamwad Narsinghpur: Ladli Bahna's 1000 rupees is improving the nutrition of rural women

Modified Date: August 23, 2023 / 02:02 pm IST
Published Date: August 23, 2023 2:00 pm IST

#IBC24Jansamwad Narsinghpur: नरसिंहपुर। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है।

Read More: #IBC24Jansamwad Narsinghpur: लाड़ली बहना योजना लागू होने के बाद महिलाएं कितनी आत्मनिर्भर बनी? पुष्पा मनकोड़िया से IBC24 की एंकर ने पूछे सवाल 

इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 23 अगस्त 2023 सोमवार को रविवार को दोपहर 12:55 0 बजे से शुरू हो गया है, जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है। कार्यक्रेम की शुरुआत में पहले सेशन पर महिलाओं को मिल रहे सामाजिक न्याय योजना और लाडली बहना योजना से जुड़े सवाल किए गए। इस दौरान अंजना त्रिपाठी, जो की सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी है, उनसे सवाल किया गया किलाड़ली बहना के 1000 रुपए से ग्रामीण महिलाओं के पोषण में कितना सुधार हो रहा, इस पर सुनिया अंजना त्रिपाठी ने क्या कहा-

 ⁠


लेखक के बारे में