#IBC24Jansamwad: जब आमने-सामने आए वर्तमान और पूर्व विधायक, IBC24 के तीखे सवालों पर दिग्गजों ने दिए जवाब, यहां देखें पूरा वीडियो

#IBC24Jansamwad जनसंवाद कार्यक्रम के सातवे सेशन में सरगुजा का संग्राम को लेकर संवाद हुआ। इस सेशन में दिग्गजों ने सभी सवालों के जबाव दिए।

Edited By :  
Modified Date: August 6, 2023 / 06:19 PM IST
,
Published Date: August 6, 2023 6:13 pm IST
#IBC24Jansamwad: जब आमने-सामने आए वर्तमान और पूर्व विधायक, IBC24 के तीखे सवालों पर दिग्गजों ने दिए जवाब, यहां देखें पूरा वीडियो

#IBC24Jansamwad: सरगुजा। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के भी के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

#IBC24Jansamwad: इसी बीच एक बार फिर IBC24 का छत्तीसगढ़ के सरगुजा में जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

#IBC24Jansamwad: आज के सातवे सेशन में सरगुजा का संग्राम को लेकर संवाद हुआ। इस सेशन में भटगांव से कांग्रेस विधायक पारसनाथ राजवाड़े, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य अजय गोयल, सामरी से कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज और सामरी से पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने सवालों के जबाव दिए।

कांग्रेस विधायक पारसनाथ राजवाड़े

#IBC24Jansamwad: जनसंवाद कार्यक्रम के सातवे सेशन में जब उनसे पूछा गया कि आपको किस चीज का मलाल है या अगर ये काम हो जाता तो ज्यादा अच्छ होता? जिसका जबाव देते हुए कांग्रेस विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि सूरजपूर में जब से खदान खुली तब से लोगों को नौकरी और मुआवजा प्रदान किया गया। 15 साल तक भाजपा रही उस समय जिसने भी प्रभावी लोग थे उनकी नौकरी नहीं लग पाई। उनको मुआवजा भुगतान नहीं हो पाया। जिसके बाग पुन जब कांग्रेस की सरकार 2018 में आई तो जिन लोगों की जमीन पर कब्जा था और जिनका मुआबजा नहीं बन रहा था पुन उनपर कार्रवाई की। जिसके बाद लोगों की स्थिति में सुधार किया गया। जो भी खदाने प्राइवेट चालकों के हाथ में चली गईं उससे लोगों को नुकसान हुआ है।

#IBC24Jansamwad: जब उनसे हाथियों की समस्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये बारई बड़ी समस्या है। इसपर सरकार गहन चिंतन कर रहीं है कि हम इससे कैसे निदान कैसे किया जा सकता है। आगे उन्होंने बताया कि कल्याणपुर एरिया गन्ने से भरा क्षेत्र है और हाथी गन्ना से काफी प्रभावित है। इसके अलावा विधानसभआ मेम जंगल क्षेत्र है। इसके अंतरगत गुरूघासी दास अभ्यारण, तमोर पिंगला अभ्यारण और तमोर पिंगल को चिंहित किया गया है हाथियों को रखने के लिए।

सामरी से कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज

#IBC24Jansamwad: इस दौरान जब एंकर ने पूछा कि क्या छूटा जो आप चाहते थे लेकिन हो न सका? तो चिंतामणि महाराज ने जबाव देते हुए कहा कि जैसे-जैसे विकास होता है वैसे-वैसे आवश्यकता बढ़ती जाती है। पूर्ण रूप से विकास संभव नहीं है। हालांकि सैामरी क्षेत्र में 2008-10 के पहले तक नकसली क्षेत्र रहा है। वहां ऐसे कई क्षेत्र थे जहां लोगों का जाना मुश्किल था। जिसकी वजह से कई विकास कार्य नहीं हो पाए। लेकन अब नकशल मुक्त होने के बाद छत्तीसगढ़ का आखिरी क्षेत्र चुलचुलापुंदा तक लोगों का पहुंच वहां तक हुआ है। वहां जाने के लिए रोड बन गए है फिलहाल पूरी तरह से तैयार नहीं है लेकिन बन रहा है। उस रोड के बनने से कई लाभ होंगे और स्वास्थ्य सुविधा की कमी है जो होना चाहिए। इसके अलावा

सामरी से पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा

#IBC24Jansamwad: सिद्धनाथ पैकरा से पूछा गया कि इस चुनाव में वे क्या संभावना देख रहे है? जिसका जबाव देते हुए पैकरा ने कहा कि 2003 में पहली बार विधायक बना छत्तीसगढ़ विधानसभा में मैं ही एक ऐसा विधायक था जिसने सदन में ये घोषणा किया था कि मैं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साल में एक महीने की तन्खवाह बालिकाओं को बाटूंगा। जिसके बाद उन्होंने 10 साल तक बांटा। जिसके बाद टीएस सिंहदेव ने भी उनकी पीट को थपथपाया। आगे उन्होंने कहा कि मैं समझ गया था कि सरगुजा का विकास बिना शिक्षा के हो ही नहीं सकता इसलिए पैकरा ने शिक्षा पर पूरा जोर दिया। इस दौरान चिंतामणि महाराज ने भी साथ में काम किया। आज वे मंत्री है पहले मैं मंत्री था हमने मिलकर सरगुजा के लिए काम किया। जगह-जगह पर 10 से 12 हाई स्कूल खुलावाएं इनको हायर सेकेंड्री करवाया। राजपुर, बलरामपुर, शंकरगढ़ में कॉलेज खुलवाया पिछले 10 साल में।

#IBC24Jansamwad: हमेशा विवाद में घिरे रहते है सिद्धनाक पैकरा? ये सवाल सुनकर पहले तो नेता जी के होश फोक्त हो गए जिसके बाद उन्होंने उनके उपर लगे आरोपों को गलत बताया। आगे उन्होने कहा कि मैं सन 80 से इस सरगुजा जिला को बहुत बारिकी से घूमा हूं, लोगों को देखा हूं और समझा हूं। जब से यहां नर्सिंग कॉलेज खुला है जिसकी सराहना ने टीएस सिंहदेव ने भी की थी। इस दौरान उन्होंने अमरजीत सिंह को आड़े हात लेते हुए कहा कि सरगुजा जिले में पिछले 3 महीने से लोगों का चावल नहीं बंटा है। लेकिन इस दौराव भी उन्होंने एंकर द्वारा पूछे गए सवाल का सीधा जबाव नहीं दे पाए।

प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य अजय गोयल

#IBC24Jansamwad: जब अजय गोयल से पूछा गया कि पिछले चुनाव में वे बागी हुए नामांकन बापस लिया जिसके बाद उनकी चर्चा पूरे प्रदेश में हुई। इस बार की स्थिति को लेकर सवाल पूछा गया। जिसका जबाव देते हुए गोयल ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ता को छोटे पद से लेकर बड़े पद तक पहुंचाती है। इसी कड़ी में पार्टी में मुझे कई अनेक पदों पर संगठन के लिए काम करने का मौका दिया है। आगे उन्होंने कहा कि राजनीति में जन इच्छाए तो होती ही है कि मुझे भी मौका मिले। पार्टी ने मौका दिया या नहीं इसका सम्मान करते हुए उन्होंने नामांकन वापस लिया। लोगों का कहना काम है कि आपने विद्रोह किया।

#IBC24Jansamwad: अब की बार क्या संभावना है को लेकर कहा कि विद्रोह किस बात का। पार्टी से जुड़े हुए है पार्टी के लिए काम काम करना उनका कर्तव्य है इस बार भी पार्टी का जो भी उम्मीदवार होगा उसे जिताना और जीतना दोनों लक्ष्य होते है। सरगुगा में क्या संभावना दिखती को लेकर कहा कि वे एक भी सीट नहीं ला पाए। जिसपर उन्होंने कहा कि वे पांच साल की बात क्यों करते है जो 50 सालों कांग्रेस ने काला चिट्ठा छत्तीसगढ़ के लिए लिखा। छत्तीसगढ़ में गढे 15 सालों की बात क्यों नहीं करते। कहना और करना दोनों में अंतर होता है। भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है वो सब ने देखा। पीएम नरेंद्र मोदी ने जो कहा सबका साथ-सबका विकास जिसकी और बढ़ भी रहें है। इस बार सभी कार्यकर्ता के मन की बात पर अपना घोषणा पत्र तैयार कर रही है।

#IBC24Jansamwad: इसके अलावा भी सभी दिग्गजों ने सभी सवालों के बेवाकी से सारे सवालों के जबाव दिए। सरकार द्वारा किए गए संस्कृति बढ़ावा देने को लेकर सवाल पूछा गया। इस दौरान नेताओं के बीच अपने द्वारा किए गए कामों को लेकर नोंकझोंक हुई। इस दौरान जनता की तालियों से भवन गूंज उठा।

दिग्गज नेताओं ने जनता से जुड़े सवालों का क्या जवाब दिया देखें लाइव वीडियो…


IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें