Gwalior Sex Racket News: “रानी बनाकर नहीं रखेंगे”, युवती को बेचते रहे दरिंदे, कई बार रेप के बाद पीड़िता ने सेक्स रैकेट की बताई खौफनाक आपबीती

Gwalior Sex Racket News: "रानी बनाकर नहीं रखेंगे", युवती को बेचते रहे दरिंदे, कई बार रेप के बाद पीड़िता ने सेक्स रैकेट की बताई खौफनाक आपबीती

Gwalior Sex Racket News: “रानी बनाकर नहीं रखेंगे”, युवती को बेचते रहे दरिंदे, कई बार रेप के बाद पीड़िता ने सेक्स रैकेट की बताई खौफनाक आपबीती

Gwalior Sex Racket News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 6, 2025 / 11:10 am IST
Published Date: August 6, 2025 11:09 am IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में देह व्यापार का सनसनीखेज मामला,
  • नशे में रखकर किया शोषण,
  • युवती ने पुलिस मुख्यालय पहुंच लगाई न्याय की गुहार,

ग्वालियर: Gwalior News:  ग्वालियर में देह व्यापार से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जिसमें शोषित युवती ने खुद आकर पुलिस मुख्यालय में शिकायत की है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। युवती का आरोप है कि आरोपियों ने न सिर्फ उसके साथ गलत काम किया बल्कि उसे हमेशा दवाइयों के नशे में रखकर एक से दूसरे को बेचते रहे और मारपीट कर मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया। वही पुलिस ने युवती की शिकायत पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More : उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार! केदारनाथ यात्रा अस्थाई रूप से रोकी गई, श्रद्धालुओं से अपील- सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें

Gwalior Sex Racket News: दरअसल ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक युवती द्वारा शिकायत कर एक आवेदन पुलिस अधिकारी को दिया गया है। जिसमें युवती ने खुद के साथ हुए शोषण के साथ ही खुद के खरीद फरोख्त की शिकायत की गई थी। जिस पर ध्यान देते हुए युवती की बात को गंभीरता से सुना गया। युवती द्वारा की गई शिकायत में बताया गया है कि वहां ग्वालियर थाना क्षेत्र में रहती है उकसी सरकारी मल्टी में रहने वाली एक महिला नीतू और उसका पति राजवीर परिहार हुई थी। जिसने युवती को बहला फुसलाकर घर से भागने पर राजी किया तो बीते 8 जुलाई 2025 को युवती अपनी मां के सोने के पैंडल और बैंक की पासबुक लेकर उनके साथ चली गई।

 ⁠

Read More : उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी, कई जिलों में रेड अलर्ट, पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, वायुसेना से मांगी गई मदद

Gwalior Sex Racket News: लेकिन महिला और पुरुष ने युवती के जेवर बेच दिए और पासबुक के जरिए खाते से 20 हजार रुपए निकालने की कोशिश की लेकिन खाता बंद होने के कारण पैसे नहीं निकल सके तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की और महिला के पति राजवीर ने युवती के साथ कई बार गलत काम भी किया और जेवर बेचकर आए पैसे भी उन्होंने खर्च करवा लिए। इसके बाद 11 जुलाई 2025 को दोनों युवती को धर्मकांटे पर ले गए और वहां युवती को दो अन्य लोगों के हवाले कर दिया। जिनके नाम युवती ने पूजा और रवि गुर्जर बताए हैं। इसके बाद नीतू ने युवती को कहा कि अब यही तुम्हारा ख्याल रखेंगे और पूजा और रवि युवती को लेकर अलग अलग जगहों पर ले गए।

Read More : स्कूल रसोइयों और सफाईकर्मियों का फूटा गुस्सा, चार माह से नहीं मिली सैलरी, तो कर्मचारियों ने गेट में ताला जड़कर की हड़ताल

Gwalior Sex Racket News: कभी होटल तो कभी किसी रूम पर युवती को ले गए। युवती का कहना है कि रवि और पूजा का कहना था कि तुझे खरीद कर लाए हैं रानी बनाकर नहीं रखेंगे। इसके अलावा उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। युवती ने बताया कि उसे नशीली दवाइयों के नशे दिए जाती थी और रवि ने कई बार युवती के साथ गलत काम भी किया। कई बार उसकी इसलिए भी मारपीट की जाती थी कि ताकि वो अपनी सहेलियों से जुड़ी जानकारी भी उन्हें दे दे।

Read More : स्कूल जा रही नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया आरोपी, रिस्तेदार के घर में किया दुष्कर्म, अब सलाखों के पीछे आरोपी

Gwalior Sex Racket News: युवती के मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। उसे ताले में नजर बंद करके रख जाता था। पुलिस के डर से उसे अपने साथ ही रखते थे। गाड़ी में लेकर घूमते रहते थे। किसी तरह युवती उनके चंगुल से निकल आई। युवती का कहना है कि चारों आरोपियों पर सख्त करवाई कर न्याय दिया जाए। वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवती घर से चली गई थी जो कि दस्तियाब की गई है। युवती के आवेदन पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।