LIC Policy Status Check Online: LIC खत्म करने जा रही है अपनी सभी पॉलिसी…1 अक्टूबर से आएंगे नए प्लान? PIB ने वायरल लेटर पर लिया संज्ञान, बताया क्या है सच
LIC Policy Status Check Online: LIC खत्म करने जा रही है अपनी सभी पॉलिसी...1 अक्टूबर से आएंगे नए प्लान? PIB ने वायरल लेटर पर लिया संज्ञान, बताया क्या है सच
LIC Agent Income Report in All States of India
नई दिल्ली: LIC Policy Status Check Online भारतीय जीवन बीमा निगम यानि LIC ये वो संस्था है, जहां लोग अपना पैसा लगाकर खुद के भविष्य को सुरक्षित बनाते हैं। भारत सरकार की इस सरकारी कंपनी ने आज तक कई लोगों को भविष्य बनाया है। देखा जाए तो शायद ही ऐसा कोई भारतीय होगा जिसने एलआईसी में निवेश नहीं किया होगा। लेकिन इस बीच इस बीच सोशल मीडिया पर एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि LIC ने अपनी सभी बीमा पॉलिसियों को वापस लेने जा रही है।
LIC Policy Status Check Online सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नोटिस में दावा किया जा रहा है कि 30 सितंबर 2024 को संशोधन के लिए सभी LIC बीमा उत्पादों/योजनाओं को वापस लेने जा रही है। लेटर में कहा गया कि LIC अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलाने के लिए पॉलिसियों के नियमों में बदलाव करने जा रही है, जिसके चलते सभी पॉलिसियों और योजनाओं को वापस लेने जा रही है।
वहीं, इस वायरल लेटर पर भारत सरकार की FACT CHECK संस्था #PIBFACTCHECK ने वायरल लेटर पर संज्ञान लेते हुए सत्यता की जांच की। जांच के बादा #PIBFACTCHECK ने पाया कि इस लेटर में किए जा रहे दावे पूरी तरह फर्जी हैं। साथ ही ये भी बताया कि LIC ने ऐसा कोई भी लेटर जारी नहीं किया है।
A notice allegedly issued by LIC is doing the rounds on social media & claims that it is going to withdraw all insurance products/plans for revision on 30 September 2024#PIBFACTCHECK
✔️This claim is #fake
✔️No such notice has been issued by @LICIndiaForever pic.twitter.com/zA9TbcNiwe
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 2, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



