नरेंद्र मोदी को पीएम पद से किया गया बर्खास्त? भारत बंद के बीच सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा, जानिए क्या है असली मामला
Narendra Modi removed from PM Post? नरेंद्र मोदी को पीएम पद से किया गया बर्खास्त? भारत बंद के बीच सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा
नई दिल्ली: Narendra Modi removed from PM Post? सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति (SC) व जनजाति (ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर दिए गए फैसले के खिलाफ आज दलित और आदिवासी संगठनों भारत बंद का अह्वान किया है। भारत बंद का पूरे देश में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। हालांकि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में भारत बंद का खास असर देखने को नहीं मिला है, लेकिन बिहार, झारखंड, ओडिशा सहित कई राज्यों में बंद का ताबड़तोड़ असर देखने को मिला। लेकिन इस बीच एक यूट्यूब चैनल की ओर से दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
Narendra Modi removed from PM Post? दरअसल यूट्यूब चैनल “AllPoliticsNews92” के एक वीडियो थंबनेल में दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। यूट्यूब चैनल का थंबनेल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस थंबनेल के वायरल होने के बाद भारत सरकार की फैक्ट चेक संस्था #PIBFactCheck ने जांच की तो ये दावे पूरी तरह फर्जी निकले।
#PIBFactCheck ने इन दावों की जांच के बाद कहा कि ‘यह दावा पूर्णतः फर्जी है। ऐसे वीडियो फॉरवर्ड न करें। कृपया सतर्क रहें’। वहीं, ऐसा दावा करने वाले यूट्यूब चैनल को ब्लॉक करने की मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने तो कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश हिंसा के दौरान भी ऐसे ही एक यू-ट्यूब चैनल “4PMNewsNetwork” के वीडियो थंबनेल में दावा किया था कि सदन में पीएम मोदी अल्पमत में आ गए हैं, केंद्र सरकार गिर सकती है। साथ ही इस वीडियो पर टाइटल दिया गया कि ”सदन में INDIA के साथ खड़े हो गए नीतीश-नायडू के सांसद, मोदी-शाह घूटनों पर आए’ इस वीडियो के वायरल होने पर भारत सरकार की फैक्ट चेक संस्था #PIBFactCheck ने जांच की तो ये दावे पूरी तरह फर्जी निकले।
बता दें कि सोशल मीडिया पर अधिक व्यू के चक्कर में ऐसे थमनेल बनाना भारी पड़ सकता है। #PIBFactCheck गलत जानकारी देने वालों पर नजर बनाकर रखती है और समय-समय पर कार्रवाई भी करती है। वहीं, सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारी का प्रसार करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
यूट्यूब चैनल “AllPoliticsNews92” के एक वीडियो थंबनेल में दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। #PIBFactCheck
✅यह दावा फर्जी है।
✅ ऐसे वीडियो फॉरवर्ड न करें। pic.twitter.com/XDdo1bW2dE
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 21, 2024

Facebook



