Teacher Dalit Boy? दलित ने रख ली चोटी तो शिक्षक ने बेरहमी से पीटा? जानिए क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
सीतापुर: Teacher Dalit Boy सोशल मीडिया के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो ने कई बार लोगों की पोल खोलकर रख दी है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश के सीतापुर से भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर जमकर बवाल मचा था। वायरल वीडियो में एक शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई करते हुए दिखाया गया था। लेकिन जब वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो अलग ही मामला सामने आया।
Teacher Dalit Boy दरअसल 8 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में ये दावा किया गया था कि ”यह एक दलित समाज का बच्चा बताया जा रहा है इसने अपनी चोटी भी रखी हुई है। बस सिर्फ इसकी एक गलती हुई। इसने चोटी रखकर शिक्षक से अपनी जाति छुपाई उसी की गलती की वजह से इसको सजा दी जा रही है।
इस वीडियो की जब पड़ताल की गई तो ये बात सामने आई कि यह घटना उत्तर प्रदेश के सीतापुर के एक निजी गुरुकुल में हुई। वायरल वीडियो में दिख रहा बच्चा बार-बार अपने घर जा रहा था, जिसके चलते शिक्षक सतीश आचार्य ने बच्चे को बेरहमी से पीटने की सजा दी। सतीश आचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, इस वीडियो पर सीतापुर डीएसपी ने कहा है कि इस मामले में कोई जातिगत एंगल नहीं है।
यह एक दलित समाज का बच्चा बताया जा रहा है इसने अपनी चोटी भी रखी हुई है, बस सिर्फ इसकी एक गलती हुई इसने शिक्षक से अपनी जाति छुपी उसी की गलती की वजह से इसको सजा दी जा रही है , वीडियो कहां की है यह तो सही पता नहीं है विषय कुछ भी हो लेकिन बच्चे के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है pic.twitter.com/lELDbWtOYm
— Yogender Ahlawat (@YogenderAhlawa7) November 21, 2023

Facebook



