Basketball Player Hardik Death News: खेल जगत से आई बुरी खबर, ग्राउंड में चोटिल हार्दिक की इलाज के दौरान हुई मौत, कई मुकाबलों में निभाई थी अहम भूमिका

Basketball Player Hardik Death News: बास्केटबॉल के कोर्ट पर प्रैक्टिस के दौरान नेशनल प्लेयर हार्दिक की मोत हो गई।

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 12:07 PM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 12:26 PM IST

Basketball Player Hardik Death News/Image Credit: Sachin Gupta X Handle

HIGHLIGHTS
  • बास्केटबॉल के कोर्ट पर प्रैक्टिस के दौरान नेशनल प्लेयर हार्दिक की मोत हो गई।
  • हार्दिक की उम्र महज 16 साल थी।
  • हार्दिक की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Basketball Player Hardik Death News: रोहतक: हरियाणा के रोहतक से एक दिल दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आई है। इस खबर के सामने आते ही खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई। दरअसल, रोहतक के लाखन माजरा गांव में बास्केटबॉल के कोर्ट पर प्रैक्टिस के दौरान नेशनल प्लेयर हार्दिक की मौत हो गई। हार्दिक की उम्र महज 16 साल थी। हार्दिक के साथ प्रैक्टिस के दौरान हुई घटना का वीडियो ग्राउंड में लगे कैमरे में कैद हो गया, जो कि अब जमकर वायरल हो रहा है।

कैसे हुई घटना?

Basketball Player Hardik Death News: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हार्दिक गांव में बने प्ले ग्राउंड में रोज प्रैक्टिस करता था। हार्दिक रोज की ही तरह मंगलवार को भी ग्राउंड में बने बास्केटबॉल के कोर्ट पर प्रैक्टिस कर रहा था। इस दौरान हार्दिक पोल से लटका, लेकिन पोल टूट कर गिर गया। पोल सीधे हार्दिक की छाती पर गिरा। इस घटना को देखते ही आस-पास मौजुद खिलाड़ी मौके पर पर पहुंचे और पोल को हार्दिक के ऊपर से हटाया गया और उसे निकालकर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान हार्दिक की मौत हो गई।

नेशनल प्लेयर थे हार्दिक

Basketball Player Hardik Death News: हार्दिक बास्केटबॉल के नेशनल खिलाड़ी था। हार्दिक ने खेल में कई पदक भी जीते थे। हाल ही में हार्दिक को कांगडा में 47वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोंगिता में सिल्वर मेडल मिला था। हैदराबाद की 49वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उन्होंने ब्रॉन्ज जीता था। इसके अलावा पुडुचेरी के 39 यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हार्दिक को ब्रॉन्ज मेडल मिला था।

इन्हे भी पढ़ें:-

हार्दिक की मौत कैसे हुई?

प्रैक्टिस के दौरान टूटे बास्केटबॉल पोल के छाती पर गिरने से हार्दिक की मौत हो गई।

हादसा किस जगह हुआ था?

यह घटना रोहतक के लाखन माजरा गांव स्थित प्ले ग्राउंड में बास्केटबॉल कोर्ट पर हुई।

हार्दिक की उम्र कितनी थी?

हार्दिक की उम्र मात्र 16 वर्ष थी।

हार्दिक ने कौन-कौन से मेडल जीते थे?

हार्दिक ने कांगड़ा नेशनल में सिल्वर, हैदराबाद और पुडुचेरी नेशनल प्रतियोगिताओं में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।

क्या हार्दिक के साथ हुए हादसे की वीडियो सामने आई है?

हाँ, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।