Road Accident In Sonipat/Image Credit: IBC24 File Photo
Road Accident In Sonipat: सोनीपत: जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। हादसा सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में रूखी टोल टैक्स के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार सड़क निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर से जा टकराई। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए थे। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान तीनों ने भी दम तोड़ दिया। हादसे की खबर से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
Road Accident In Sonipat: बताया जा रहा है कि, चारों युवक हरियाणा के रोहतक जिले के गांव घिलौड़ के रहने वाले थे। सड़क हादसे में जान गंवाने वालों में अंकित, लोकेश, दीपांकर और सोमबीर शामिल हैं। जान गंवाने वालों में से एक सोमबीर, रोहतक ग्रामीण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलवान रंगा का बेटा था। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, रात के समय विजिबिलिटी कम थी और हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण रोड रोलर सड़क पर खड़ा था। तेज रफ्तार में आ रही कार सीधी जाकर रोड रोलर से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार से एक शव और तीन घायलों को निकाला। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई।
Road Accident In Sonipat: पुलिस ने चारों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और संभवत: चालक को आगे खड़े रोड रोलर का अंदाजा नहीं लग पाया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।