Haryana Bus Accident: ईद के दिन भी लगाई थी क्लास, FIR के साथ रद्द होगी मान्यता.. 6 बच्चों के मौत पर सख्त हुई सरकार

  •  
  • Publish Date - April 11, 2024 / 02:32 PM IST,
    Updated On - April 11, 2024 / 02:32 PM IST

महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां कनीना के उनहानी गांव के पास बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई। (Haryana Bus Accident Full Update) इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई। वहीं कई स्कूली बच्चे घायल हो गए।

IPL Shashank Singh News: उभरते क्रिकेट स्टार शशांक सिंह के लिए CM का सन्देश, लिखा “खूब खेलो बेटा”.. IPL में मचा रहे हैं धमाल

हीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा करवाया। हादसे कैसे हुआ उसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 35 से 40 बच्चे सवार थे।

रद्द होगी मान्यता

वही इस पूरे घटना के बाद महेंद्रगढ़ जिले की कलेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस निजी स्कूल ने आज ईद की छुट्टी होने के बावजूद स्कूल चालू रखा था। इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल की मान्यता रद्द की जाएगी। जिला कलेक्टर मोनिका गुप्ता ने बताया, “संज्ञान में आया है कि ये निजी स्कूल था जिसे छुट्टी के दिन भी चलाया जा रहा था। 6 बच्चों की मौत हो चुकी है। घायल बच्चों का इलाज जारी है। (Haryana Bus Accident Full Update) अब किसी की जान को खतरा नहीं है। सरकार की ओर से उनका अच्छे से अच्छा इलाज करवाया जा रहा है। गाड़ी के दस्तावेजों में भी कमी थी इसलिए स्कूल प्रशासन के ऊपर भी FIR की जा रही है।”

वही इस घटना के बाद प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा भी अस्पताल पहुंची और घायल बच्चों से भेंट कर उनसे घटना के बारें जानकारी ली।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp