Owaisi angry on bulldozer action
Nuh Violence: हरियाणा। नूंह में हिंदू संगठनों द्वारा आज शोभायात्रा निकालने के ऐलान के बाद सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद है। प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने की इजाज़त नहीं दी है। वहीं, नूंह में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं साथ ही धारा-144 भी लगाई गई है, ताकि लोग एकत्रित न हो सकें। सुरक्षा की दृष्टि से 500 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। IPS अफसरों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें की सुरक्षा की दृष्टि से आज रात 12 बजे तक नूंह जिले में इटरनेट बंद कर दिया गया है।वहीं, बिना अनुमति के नूंह में आज VHP के शोभायात्रा निकालने जा रही है। इस पर AIMIM नेता ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि हरियाणा की भाजपा सरकार के आदेश के ख़िलाफ जाकर VHP शोभा यात्रा निकालने की धमकी दे रही है। नूह की हिंसा से पहले सरकार को पता था कि यात्रा की आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाया जाएगा।
अगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ एकतरफ़ा क़ानूनी कार्रवाई नहीं होती और असली मुजरिम को मोनू डार्लिंग न बनाया होता तो कट्टरपंथी ‘परिषद’ और सेना की इतनी हिम्मत नहीं होती। लग रहा है कि ये भाजपा के प्यादे नहीं है बल्कि भाजपा इन संगठित अपराधियों के आगे बेबस है। अगर नूह में फिरसे हिंसा हुई तो इसका ज़िम्मेदार सिर्फ़ हरियाणा की भाजपा सरकार होगी। अब तो घर तोड़ने के लिए भी मुसलमान के घर नहीं बचे।
हरियाणा की भाजपा सरकार के आदेश के ख़िलाफ़ जाकर VHP शोभा यात्रा निकालने की धमकी दे रही है।
नूह की हिंसा से पहले सरकार को पता था कि यात्रा की आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाया जाएगा। अगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ एकतरफ़ा क़ानूनी कार्रवाई नहीं होती और असली मुजरिम को मोनू डार्लिंग न…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 28, 2023
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद नूंह और उसके आसपास के इलाकों में हुई सांप्रदायिक झड़पों में दो होम गार्ड और एक इमाम सहित छह लोग मारे गए थे। सर्व जातीय हिंदू महापंचायत ने 28 अगस्त को नूंह में बृज मंडल शोभा यात्रा को फिर से निकालने का 13 अगस्त को आह्वान किया था। विहिप ने कहा है कि शोभा यात्रा निकाली जायेगी और ऐसे धार्मिक आयोजनों के लिए अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है।