Rajasthan Employees Promotion
Salary of employees will stop: चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग (DHE) ने कर्मचारियों के संबंध में नया आदेश जारी किया है। इसके तहत विभाग ने सरकारी कॉलेजों में तैनात कर्मचारियों से शादी की तारीख पूछी है और नहीं बताने पर इस महीने का वेतन रोकने की बात कहीं है। इसके लिए डीएचई की ओर से सभी प्रिंसिपलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Salary of employees will stop: विभाग के जारी आदेश में लिखा है कि सभी प्रिंसिपलों अपने कर्मचारियों की वैवाहिक स्थिति (शादी की तारीख, अगर शादी की है) की डेट, जिस श्रेणी में उन्हें भर्ती किया गया है, यह जानकारी उन्हें इसी माह HRMS पोर्टल पर अपडेट करनी होगी। तय समय में यह जानकारी नहीं देने वाले कर्मचारियों का वेतन HRMS पोर्टल पर तैयार नहीं किया जाएगा। इसके लिए डीएचई की ओर से सभी प्रिंसिपलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Salary of employees will stop: खास बात ये है कि यह पहली बार है जब उच्च शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों से शादी की तारीख पूछी गई है और इसके लिए HRMS पोर्टल पर कर्मचारियों की जानकारी के लिए प्रोफार्मा में विवाह तिथि का कॉलम जोड़ा गया है। इससे पहले सभी कर्मचारियों से मैरिटल स्टेटस की जानकारी ही मांगी जाती थी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें