महिलाओं को मिलेगी योनि के कैंसर से राहत, लॉन्च हुआ ये स्वदेशी टीका
Cervical Cancer Vaccine: महिलाओं को मिलेगी योनि के कैंसर से राहत, Women will get relief from vaginal cancer, this indigenous vaccine launched
Women will now get indigenous vaccine to avoid cervical cancer
नई दिल्ली। Cervical Cancer Vaccine: सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं को बचाने वाला पहला स्वदेशी टीका ‘क्वैड्रीवैलेंट’ ह्यूमन पेपीलोमा वायरस लॉन्च किया गया है। टीका बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने कहा, कि अभी इसकी कीमत तय नहीं की गई है, लेकिन गर्भाशय ग्रीवा का टीका अन्य टीकों की तुलना में बहुत सस्ता होगा और यह संभवत इस साल के अंत में लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा। पहले सरकार के माध्यम से टीका उपलब्ध कराया जाएगा और अगले साल से कुछ निजी भागीदार भी इसमें शामिल होंगे। हमारी योजना 20 करोड़ खुराक तैयार करने की है। पहले भारत में टीका उपलब्ध कराया जाएगा और उसके बाद ही इसे अन्य देशों को निर्यात किया जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
महंगा हुआ कार का सफर, पेट्रोल नहीं अब सरकार ने यहां से काटी है आम जनता की जेब
सर्वाइकल कैंसर क्या होता है
Cervical Cancer Vaccine: सर्वाइकल कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो सर्विक्स में शुरू होता है। दरअसल महिलाओं के गर्भाशय के निचले हिस्से में यूट्रस और वजाइना से जुड़ने वाली सिलेंडर नुमा नाली को सर्विक्स कहा जाता है। ज्यादातर सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय की बाहरी सतह पर जो सेल्स होते हैं वहां से शुरू होते हैं।
पापड़ के चलते कटा बवाल.. बारातियों ने कर दी ऐसी हरकत कि हो गया लाखों रुपये का नुकसान
सर्वाइकल कैंसर के लक्षण
Cervical Cancer Vaccine: बच्चे दानी से गंदे पानी का रिसाव होना, सेक्स के वक्त खून आना, दर्द होना, पीरियड्स का अनियमित होना, कमर या पैर में ज्यादा दर्द होना, असामान्य खून का बहाव, पेल्विस में दर्द और पेशाब करने के दौरान दर्द होना सर्वाइकल कैंसर के लक्षण हैं।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



