If you are also fond of Chowmein-Fried Rice and Manchurian, then be

अगर आप भी हैं चाऊमीन-फ्राइड राइस और मंचूरियन के शौकीन तो हो जाए सावधान, हो सकता है कैंसर

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 AM IST, Published Date : August 10, 2022/4:43 pm IST

Chowmein-Fried Rice May Cause Cancer : आप सभी लोग चाऊमीन और फ्राइड राइस खाते होंगे। यह सड़क किनारे बनने वाले सबसे अधिक फास्ट फूड में शामिल हो और इसके कई शौकीन हैं। हालाँकि अगर आप भी इसके फैन हैं तो आपको सावधान होने की जरुरत है। दरअसल दो मिनट का ये स्वाद आपको मौत के रास्ते पर धकेल सकता है। चाऊमीन, मंचूरियन और फ्राइड राइस में पड़ने वाला अजीनोमोटो आपकी सेहत के लिए हानिकारक होता है। मिली जानकारी के तहत अजीनोमोटो को मोनोसोडियम गलुमेट भी कहते हैं और इससे आपको कैंसर भी हो सकता है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट, पकड़ने पहुंची पुलिस पर किया जानलेवा हमला, वारदात से सनसनी

Chowmein-Fried Rice May Cause Cancer : एक शोध के अनुसार यह एक तरह का सफेद रंग का नमक होता है, जो चाइनीज फूड को टेस्टी बनाता है। अजीनोमोटो आपके नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है। यह नसों पर असर पड़ता है, जिससे ब्रेन डैमेज का खतरा बढ़ जाता है। अजीनोमोटो में ग्लूटामिक एसिड पाया जाता है, जिसकी अधिक मात्रा होने पर दिमाग को नुकसान पहुंचता है। आपको बता दें कि पसीना आना अजीनोमोटो की सबसे आम समस्या है। और इससे पेट में जलन, मोटापा, सीने में दर्द, कोल्ड कफ और मांसपेशियों में तनाव की दिक्कत हो सकती है। अजीनोमोटो का अधिक सेवन करने से कैंसर सेल्स बढ़ते हैं, जिससे आप कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के शिकार हो सकते हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers