Side effects of drinking cold drinks
Cold Drink Side Effects: ठंड के बाद अब गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है। गर्मी का नाम लेते ही लोगों के मन में कोल्ड ड्रिंक का ही नाम आता है। आजकल बढ़ते तापमान के कारण अभी से बाहर जाने से पहले कई बार सोचना पड़ जाता है। ऐसे में भीषण गर्मी आते ही लोगों को कोल्ड ड्रिंक याद आने लगेगा। गर्मी के अलावा भी घर हो या ऑफिस, वेलकम ड्रिंक के तौर पर लोग मेहमानों को कोल्ड ड्रिंक सर्व करना ज्यादा पसंद करते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं बाजार में मिलने वाली ये रंग-बिरंगी कोल्ड ड्रिंक्स ना सिर्फ आपकी जेब बल्कि आपके परिवार की सेहत पर भी बुरा असर डालती हैं। वहीं डॉक्टर्स की मानें तो कोल्ड ड्रिंक्स पीने से बच्चों का ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के साथ मोटापा भी बढ़ सकता है। डॉक्टर पवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके बच्चों के लिए कोल्ड ड्रिंक्स पीने के ऐसे ही कुछ खतरों के बारे में बताया है।
कोल्ड ड्रिंक में पोषक तत्वों की मात्रा शून्य होती है। जबकि शक्कर और कैलोरी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। नियमित रूप से कोल्ड ड्रिंक का सेवन करने से बच्चों में मोटापे की समस्या पैदा हो सकती है। इतना ही नहीं, मोटापा शरीर में मधुमेह जैसी गंभीर स्वास्थ्य चिंताओं का कारण भी बन सकता है।
जो बच्चे नियमित रूप से कोल्ड ड्रिंक का सेवन करते हैं, उनके दांतों में सड़न होने का खतरा बना रहता है। कोल्ड ड्रिंक में मौजूद एसिड दांतों के इनेमल को खराब करने के लिए जिम्मेदार माना जाता है। इसके अलावा, इसमें मौजूद शुगर की अधिक मात्रा दांतों में कैविटी का कारण बनती है।
बॉडी फंक्शन के समुचित कार्य में पानी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। किन चाय या कॉफी की तरह कार्बोनेटेड पेय डिहाइड्रेशन पैदा करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। बच्चे की बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के लिए उसे कोल्ड ड्रिंक्स से दूर रखें।
शोध के अनुसार, फिजी ड्रिंक के सेवन से बच्चों में हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।
कोल्ड ड्रिंक का नियमित सेवन करने से बच्चे के पेट में एसिड का संतुलन प्रभावित हो सकता है। जिसकी वजह से बच्चे को एसिडिटी,पेट दर्द,सीने में जलन,डकार,आंत में सूजन जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।
कोल्ड ड्रिंक्स के नियमित सेवन से बच्चे के मस्तिष्क की कार्यप्रणाली पर भी बुरा असर पड़ सकता है। इससे उसे सिरदर्द और मूड खराब होने की शिकायत हो सकती है। यह भी माना जाता है कि यह बच्चों के मस्तिष्क के विकास में न्यूरोकैमिस्ट्री में असंतुलन का कारण बनता है।
कोल्ड ड्रिंक में जो फास्फोरिक एसिड होता है वह कैल्शियम के स्तर को कम कर देता है जिससे बच्चों के हड्डी व दांत कमजोर हो जाते हैं।
कार्बोनेटेड कोल्ड ड्रिंक के अधिक सेवन से कॉर्टिसोल हार्मोन का स्त्राव भी बढ़ जाता है। जिससे बच्चे का मानसिक विकास व मानसिक संतुलन भी प्रभावित होता है।
Cold Drink Side Effects: बच्चों को नॉर्मल पानी पीने को दिया जा सकता है। इससे बच्चों की प्यास बुझेगी और वे हाइड्रेट भी रहेंगे। आप बच्चों को कोल्ड ड्रिंक्स की जगह नींबू पानी, शरबत, जूस, शिकंजी, फ्रूट कॉकटेल, गन्ने का रस और नारियल पानी भी पीने को दे सकते है। ये सभी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।