सर्दी में करें व्यायाम और प्राणायाम

सर्दी में करें व्यायाम और प्राणायाम

  •  
  • Publish Date - October 29, 2018 / 10:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 04:50 AM IST

सर्दी में हाथ पैर में दर्द होना आम बात है। और इस तरह के दर्द से इजाफा पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। लेकिन अगर हम अपने शरीर को सही रखना चाहते हैं तो जरुरी है की योगा को अपनाये। वैसे थो व्यायाम और प्राणायाम हर मौसम में आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन सर्दी के दिनों में इनके विशेष लाभ होते हैं। ठंड के दिनों में इन यौगिक क्रियाओं से जोड़ों की तकलीफ, सूजन, दर्द, गठिया, सायटि‍का, दमा, माइग्रेन एवं अन्य बीमारियों से आसानी से निजात पाई जा सकती है। इसके अलावा शरीर में गर्माहट पैदा करने के लिए भी यह उत्तम हैं। 

ये भी पढ़ें –जोड़ो के दर्द के लिए अपनाए योगासन

हाथ, पैर व शरीर के कुछ विशेष अंगों में खिंचाव, जिसे स्ट्रेचिंग कहा जाता है, सर्दी के दिनों में अनिवार्य तौर पर करें। पैर के पंजे, हाथों में, कमर, कंधा, गर्दन और कलाई के व्यायाम विशेष तौर पर करें, ताकि इनका संचालन बेहतर हो सके। इससे आपके शरीर के अंग सुचारू रूप से कार्य करते हैं।2 सर्दियों में दमा की समस्या होना सामान्य है, जिसके लिए सायको सोमेटिक और न्यूरोसोमेटिक यौगिक क्रियाओं के अलावा, भुजंगासन, स्ट्रेच मकरासन, पवनमुक्तासन और शशांक आसन लाभदायक हैं।  

ये भी पढ़ें –इंडोनेशिया में टेक ऑफ के 13 मिनट बाद क्रैश हुआ विमान ,188 यात्री थे सवार

ठंड के दिनों में, उच्च रक्तचाप के अलावा हृदय रोगियों को रात में अधिक कष्ट होता है।होता है। इसके लिए सुबह और शाम के समय पैदल चलना या सैर पर जाना फायदेमंद होता है। चि‍कित्सक इसके लि‍ए दिन में कम से कम एक बार दिल खोलकर हंसने की भी सलाह देते हैं।4 सामान्य तौर पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना, मानसिक व शारीरिक समस्याएं होना, आलस्य का बना रहना, मन की एकाग्रता कम होना या फिर याददाश्त कमजोर होने पर ध्यान, प्राणायाम, शवासन, योगनिद्रा आदि क्रियाएं फायदेमंद होती हैं।   

 ये भी पढ़ें –सुनंदा पुष्कर हत्याकांड पर बनेगी फिल्म ,कौन होगी शशि की पत्नी ?

 अगर आप स्वस्थ हैं और आपको किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या नहीं है, तो आप ताड़ासन और त्रिकोणासन कर सकते हैं इसके अलावा कमर के लिए व्यायाम करना हमेशा लाभदायक होता है। 

वेब डेस्क IBC24