IBC24 Mind Summit 2025/Image Source: IBC24
रायपुर: IBC24 Mind Summit 2025: साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।
IBC24 Mind Summit 2025: इसके साथ ही हम आज बात कर रहे हैं विपक्ष के तौर पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी। अलग-अलग सेशन में हम रूबरू होंगे दिग्गज मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं से और जानेंगे कैसा रहा है छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दो साल का कार्यकाल। IBC24 के माइंड समिट के मंच पर पहुंचे पीसीसी चीफ दीपक बैज।
IBC24 के माइंड समिट के मंच पर पहुंचे पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि हम तो यह कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री आकर मेरी जगह पर बैठें और मुझसे डिबेट करें। मोदी की गारंटी, विष्णु देव साय की गारंटी और पता नहीं किसकी गारंटी इस पर वे मुझसे खुलकर डिबेट करें। आप उन्हें न्योता दीजिए मैं उनके साथ बैठकर डिबेट करने को तैयार हूं। यह मेरा स्टूडियो और मेरी तरफ से ओपन निमंत्रण है। मैंने पहले भी यह कहा था और आज भी आपके माध्यम से कह रहा हूं कि अगर मुख्यमंत्री ने 2 साल में अच्छा काम किया है तो वह आकर मेरे साथ बैठें और डिबेट करें। वह दिन तय कर लें, वह तारीख तय कर लें, वह जगह तय कर लें। मैं बहस करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। वह आदिवासी हैं, मैं भी आदिवासी हूं। वह सरकार में हैं, मैं विपक्ष में हूं। दोनों के बीच फर्क बस इतना है।
दीपक बैज ने आगे कहा कि अगर उन्होंने मोदी की गारंटी पूरी कर ली है तो मुझे बताइए। मोदी की गारंटी में यह था कि प्रदेश के 1 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। मुझे लगता है कि उन 1 लाख युवाओं को नौकरी मिल गई होगी क्या ऐसा है? अब तक तो मुझे ऐसा नहीं लगता क्योंकि मोदी की गारंटी में यह भी था कि गैस सिलेंडर 500 में मिलेगा। मुझे लगता है कि यहां पर यह सुविधा आपको मिल रही होगी। मुझे तो नहीं मिल रही है लेकिन आपको शायद मिल रही हो। आप सरकार चला रहे हैं या केवल टांगे चला रहे हैं? मुझे तो लगता है कि सरकार तो आपको समझ में नहीं आ रही। ठीक है आपको कुर्सी मिल गई जनादेश मिल गया लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सरकार सही तरीके से चलानी आती हो।