IBC24 News Mind Summit
रायपुर: IBC24 News Mind Summit छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए हैं।इन दो वर्षों में सरकार ने किन चुनौतियों का सामना किया, अपने चुनावी वादों को किस हद तक जमीन पर उतारा और शासन–प्रशासन के स्तर पर क्या ठोस बदलाव किए? इन्हीं अहम सवालों के जवाब तलाशने के लिए IBC24 ने ‘माइंड समिट 2025’ स्टूडियो एडिशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल हुए।
पीसीसी चीफ दीपक ने नक्सलवाद के मुद्दे पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दो साल में ऐसा कौन सा काम कर दिया, जो कि नक्सल समस्या बिल्कुल धड़ल्ले से समाप्त हो रहा है। कोई एक काम भी बता दें कि वहां पर शिक्षा ला दिए, वहां पर सड़क बनवा दिए, बस्तर में बिजली पहुंचा दिए, बस्तर में राशन ला दिए या पानी का व्यवस्था कर दिए, कौन सा काम किए? एक भी कोई काम बता दें, नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि बस्तर में अगर नक्सलवाद कम हो रहा है या फिर नक्सली मुख्यधारा में आ रहा हैं उसका कारण सिर्फ पिछले पांच साल कांग्रेस की सरकार का है। हमारी कांग्रेस की सरकार में विश्वास, विकास और सुरक्षा ये पर कांग्रेस ने काम किया।
हमारी सरकार ने बस्तर के अंधरुनी क्षेत्रों में आवगमन को जोड़ने के लिए सड़कें बनाई। हमारी सरकार ने अस्पाल शुरू की। पिछले बीजेपी सरकार में 3000 हजार स्कूल बंद थी, उन स्कूलों को खोलने का हमारी कांग्रेस सरकार ने किया। वहां के स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया। इसके बाद वहां इमली, महुआ, टोरा बीजेपी की सरकार में उसको सड़क पर फेंक दिया करते थे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पांच प्रकार की खरीदी होती थी, लेकिन हमारी सरकार में 65 प्रकार की खरीदी हुई। ताकी उनको सीधा लाभ मिलने लगा। इतना ही नहीं करीब 5 से 6 कपड़ा बनाने की फैक्ट्री दंतेवाड़ा, बीजापुर इन क्षेत्र में खोल और नक्सल प्रभावित परिवारों को रोजगार देने का काम हमारी सरकार ने किया और अंधरुनी क्षेत्रों में कैंप खोलने का काम हमारी सरकार ने की है।