Mahtari Vandan Yojana 11th installment: महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त जारी, महिलाओं के बैंक खाते में 651.62 करोड़ रूपए ट्रांसफर

Mahtari Vandan Yojana 11th installment released: महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि की जानकारी के लिए महतारी वंदन योजना का मोबाईल एप भी है. जिसे हितग्राही प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपनी जानकारी देख सकते हैं।

Mahtari Vandan Yojana 11th installment: महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त जारी, महिलाओं के बैंक खाते में 651.62 करोड़ रूपए ट्रांसफर

Mahtari Vandan Yojana/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: January 3, 2025 / 09:51 pm IST
Published Date: January 3, 2025 9:49 pm IST

रायपुर: Mahtari Vandan Yojana 11th installment released मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त की राशि जारी कर दी गई है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रदेश की पात्र माताओं एवं बहनों को नववर्ष पर लगभग 70 लाख माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना की एक-एक हजार रुपए की सहायता राशि राज्य शासन द्वारा महिलाओं के बैंक खाते में 01 जनवरी 2025 को अंतरित कर दी है। इस योजना में मार्च 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक हितग्राही महिलाओं को 11 मासिक किश्तों में 7181 करोड़ 94 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।

read more: Indian Model Bhabhi Sexy Video: मॉडल भाभी की बोल्डनेस ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, ब्लैक साड़ी में शेयर किया ये सेक्सी वीडियो

गौरतलब है कि उक्त योजना का शुभारंभ 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। राज्य की लगभग 70 लाख हितग्राही महिलाओं को हर माह एक हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि की जानकारी के लिए महतारी वंदन योजना का मोबाईल एप भी है. जिसे हितग्राही प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपनी जानकारी देख सकते हैं।

 ⁠

read more:  अर्जुन पुरस्कार एक उपलब्धि लेकिन मेरा लक्ष्य शीर्ष 10 में जगह बनाना: वंतिका

महिला एवं बाल विकास से मिली जानकारी के अनुसार माह जनवरी 2025 में कुल 69 लाख 69 हजार 399 हितग्राहियों को 651.62 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में किया गया। इन हितग्राहियों में से 60 लाख 65 हजार 160 हितग्राहियों को एक हजार रूपए के मान से 606 करोड़ 51 लाख 60 हजार रूपए की सहायता दी गयी है तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले 9 लाख 04 हजार 239 महतारियों को 45 करोड़ 10 लाख 76 हजार 400 रूपए इस प्रकार कुल 651 करोड़ 62 लाख 36 हजार 400 रूपए की सहायता राशि जारी की गयी है।

read more: बच्ची से बलात्कार-हत्या मामले में बचाव पक्ष के वकीलों ने अपना नाम वापस लिया

महतारी वंदन योजना के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले शीर्ष 5 सवाल और उनके उत्तर:

1. महतारी वंदन योजना क्या है?

उत्तर: महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के पोषण और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को वित्तीय सहायता और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

2. इस योजना के तहत कौन-कौन पात्र हैं?

उत्तर: महतारी वंदन योजना के लाभ पाने के लिए पात्रता:

छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए।
गर्भवती महिला या धात्री महिला (जो बच्चे को दूध पिला रही हो)।
गरीब और पिछड़े वर्ग की महिलाएं, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की।
किसी अन्य केंद्र/राज्य सरकार की समान योजना का लाभ नहीं ले रही हो।

3. इस योजना के अंतर्गत क्या लाभ दिए जाते हैं?

उत्तर:

गर्भावस्था के दौरान नियमित स्वास्थ्य जांच।
सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय सहायता।
नवजात शिशु और मां के लिए पोषण संबंधी सहायता।
स्वास्थ्य सेवाओं और दवाओं की मुफ्त उपलब्धता।

4. आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

उत्तर:

महिला या परिवार के सदस्य नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत कार्यालय, या स्वास्थ्य केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने होते हैं, जैसे कि पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, गर्भावस्था का प्रमाण आदि।
ऑनलाइन आवेदन का विकल्प भी हो सकता है, अगर राज्य सरकार ने यह सुविधा उपलब्ध कराई हो।

5. योजना का उद्देश्य क्या है?

उत्तर:

मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करना।
गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार करना।
गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की सहायता करना।
ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाना।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com