Home » Ibc24 Originals » 75.86% voting took place in the three-tier Panchayat elections
Today News and LIVE Update 7 August 2024 | Announcement of by-election dates
भोपाल
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भोपाल पुलिस भी मुस्तैद
पीएम मोदी समेत देश विदेश के उद्योगपति शामिल होंगे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में
समिट से पहले जोन 2 के थाना पिपलानी क्षेत्र में निगरानी और गुंडा बदमाशों को किया जा रहा चेक
बदमाशों के घर देर शाम पुलिस ने दी दबिश
पिपलानी थाना क्षेत्र में पुलिस की दबिश
डीसीपी जोन 2, एडीसीपी जोन के सभी एसीपी और सभी थाना प्रभारी समेत 100 पुलिसकर्मी ले रहे तलाशी
इंदौर : इंदौर महापौर ने जिताया शाजापुर विधायक को चुनाव
कांग्रेस प्रत्याशी हुकुम सिंह कराड़ा की चुनाव याचिका निरस्त
बीजेपी प्रत्याशी अरुण भीमावत का आवेदन स्वीकार
अरुण भीमावद की और से पैरवी पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की थी
3 महीने पहले याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा था फैसला
फ़ैसले में न्यायमूर्ति ने माना कराड़ा की याचिका तथ्यात्मक नहीं न ही कोई आधार
बीजेपी प्रत्याशी अरुण भीमावद ने 28 वोट से जीता था शाजापुर चुनाव
पटना, बिहार: BPSC परीक्षा पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, "... हमने सबूत दे दिया है और सरकार को पुर्नपरीक्षा करानी पड़ेगी... हम प्रधानमंत्री मोदी को भी कहते हैं कि वे भी इसमें हस्तक्षेप करें... बच्चों का गुस्सा नफरत में न बदलने दीजिए... आज यहां जितनी संख्या में बच्चे आए हैं, कल इससे दोगुनी संख्या में आएंगे... हम लोगों की मांग है पुर्नपरीक्षा... बच्चों की जीत हो रही है..."
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "कुंभ नया नहीं है, यह तो हजारों सालों से चल रहा है। इस बार यहां अव्यवस्था बहुत रही है और धन का दुरुपयोग भी हुआ है। बजट ठीक से खर्च नहीं हुआ।"
#WATCH लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "कुंभ नया नहीं है, यह तो हजारों सालों से चल रहा है। इस बार यहां अव्यवस्था बहुत रही है और धन का दुरुपयोग भी हुआ है। बजट ठीक से खर्च नहीं हुआ।" pic.twitter.com/DA0utKd48L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
दुर्ग-
दुर्ग महिला कांग्रेस अध्यक्ष का वीडियो वायरल
वीडियो में मारपीट और गाली देते आ रही नजर
चुनाव में करारी हार के बाद आक्रोशित हुई कन्या ढीमर
कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लड़ी थी पार्षद चुनाव
मोहल्ले के प्रदीप सिन्हा के घर जाकर सभी से की मारपीट
सिटी कोतवाली थाना में दोनों पक्षों ने की शिकायत दर्ज
पुलिस जांच में जुटी
ग्वालियर
सोशल मीडिया पर फैली अश्लीलता फैलाने का मामला,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में याचिका पर हुई सुनवाई,
हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को मध्य प्रदेश शासन को पार्टी बनाने के दिए आदेश,
केंद्र सरकार के वकील को निर्देशित किया जाएं,
सोशल मीडिया पर फैली अश्लीलता को रोकने के संबंध में केंद्र सरकार क्या-क्या कर सकती है,
क्या-क्या नियम लागू किया जा सकते हैं और इसके संबंध में क्या कोई नियम बनाए गए हैं,
इसकी जानकारी हाईकोर्ट में पेश करें,
मामले की अगली सुनवाई 3 मार्च को होगी,
फेसबुक, युटुब, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, गूगल सहित केंद्र सरकार को पक्षकार बनाया गया है
अंबाला, हरियाणा: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने पर कहा, "यह हरियाणा में भाजपा सरकार की विफलता का सबूत है... बेरोजगारी और अपराध जैसी परिस्थितियों में हरियाणा की भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में ढ़केलने का काम किया है... इस सरकार की असंवेदनशीलता दिखाई दे रही है... इस सबकी जिम्मेदारी सरकार की है..."
#WATCH अंबाला, हरियाणा: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने पर कहा, "यह हरियाणा में भाजपा सरकार की विफलता का सबूत है... बेरोजगारी और अपराध जैसी परिस्थितियों में हरियाणा की भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में ढ़केलने… pic.twitter.com/MA1SNwO8f3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज नगर निगम महापौर गणेश केसरवानी ने कहा, "निश्चित रूप से प्रयाग तीर्थों का राजा है और प्रयाग का एक पौराणिक महत्व है... आज एक आध्यात्मिक ऊर्जा प्रयागराज की पावन धरा पर है... आज नगर निगम सदन प्रयागराज ने यह प्रस्ताव पारित किया है कि यहां एक अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक विश्वविद्यालय की स्थापना हो... हम प्रयागराज में एक पैदल राम सेतु और अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक विश्वविद्यालय को स्थापित करेंगे..."
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज नगर निगम महापौर गणेश केसरवानी ने कहा, "निश्चित रूप से प्रयाग तीर्थों का राजा है और प्रयाग का एक पौराणिक महत्व है... आज एक आध्यात्मिक ऊर्जा प्रयागराज की पावन धरा पर है... आज नगर निगम सदन प्रयागराज ने यह प्रस्ताव पारित किया है कि यहां एक… pic.twitter.com/pxpsVArbjP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
ग्वालियर
पॉश इलाके में एक घर का ताला तोड़कर घर में घुसा चोर,
मकान मालिक ने पड़कर की जमकर की पिटाई,
चोर को पड़ोसी के घर का ताला CCTV कैमरे में तोड़ते देख,
मकान मालिक को दी मोबाइल फोन पर सूचना,
कॉलोनी के अन्य लोग भी पहुंचे मौके पर,
पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस को चोर को किया हवाले,
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के न्यू लक्ष्मी विहार कॉलोनी की घटना।
टीकमगढ़-
4-5 गांव के किसानों ने किया चक्काजाम
खिरिया चौकी के पास लगाया जाम
जामनी नदी से पानी नहीं मिलने से है नाराज
पानी नहीं मिलने से सूख रही फसलें
मौके पर पहुंचे एसडीएम संजय दुबे
2 दिन के अंदर पानी उपलब्ध कराने का दिया भरोसा
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
आंध्र प्रदेश: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "मैं यहां तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने आया हूं। वाराणसी के बाद देश में दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय मंदिर कनेक्ट महाकुंभ हो रहा है... इस महाकुंभ के बाद देश में मंदिर पर्यटन और बढ़ेगा... इस साल बहुत लाभ होगा और देश में आध्यात्म बढ़ेगा। मैं गोवा सरकार की ओर से मंदिर कनेक्ट महाकुंभ को अपनी शुभकामनाएं देता हूं..."
#WATCH आंध्र प्रदेश: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "मैं यहां तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने आया हूं। वाराणसी के बाद देश में दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय मंदिर कनेक्ट महाकुंभ हो रहा है... इस महाकुंभ के बाद देश में मंदिर पर्यटन और बढ़ेगा... इस साल बहुत लाभ होगा और… pic.twitter.com/DTnyXEmvzM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
भोपाल
नगर निगम की परिषद बैठक पर फिर शुरू हुई सियासत...
निगम की नेता प्रतिपक्ष सबिस्ता जकी ने बैठक को लेकर लिखा पत्र...
संभागायुक्त और निगम आयुक्त को लिखा पत्र...
पत्र में नगर पालिक निगम विधि संहिता धारा 18 तथा 23-क में निर्देशो पालन कर बैठक की तारीख तय करने की मांग...
सम्मेलन की तारीख तय कर ऐजेन्डा जारी किया जाने की भी मांग...
60 दिन में परिषद की बैठक बुलाने का नियम...
आखिरी बैठक 13 दिसंबर को हुई, तो 13 फरवरी तक बुलाई जानी थी बैठक...
रायसेन में धर्मान्तरण के सनसनीखेज मामले पर IBC24 का बड़ा खुलासा...
तकरीबन 40 हिन्दू परिवार कुछ ही सालों में बन गए मुसलमान...
गैरतगंज के पापड़ा गांव में हिन्दू मुस्लिम हुए आमने सामने...
सरकारी जमीन पर कब्जे का लगाया आरोप...
गांव में मौलवियों के आने पर भी हो चुका है विवाद...
गांव में मस्जिद बनाने को लेकर भी हुआ है विवाद...
IBC 24 पर धर्मांतरित हो चुके मुसलमानों ने कहा - हम हिन्दू हैं...
धर्मांतरित हो चुके मुसलमानों का दावा - हमारी हिन्दू देवी देवताओं पर आस्था...
इस्लाम धर्म अपना चुके बुजुर्गों ने IBC24 पर कहा धर्मान्तरण के बाद मुसलमान हमें अपमानित करते हैं...
लंबे अर्से से इस्लाम धर्म की प्रैक्टिस कर रहे बुजुर्ग नहीं पढ़ सके कलमा और सूरा...
इंदौर : लिव इन में रहे युवक युवती का बीच सड़क पर हुआ विवाद
मधुमिलन चौराहे पर युवक युवती के बीच काफी देर होता रहा विवाद
सूचना पर मौके पर पहुंची छोटी ग्वाल टोली थाना पुलिस दोनों को लेकर आई थाने
युवती ने युवक पर दर्ज करवा रखा है दुष्कर्म का केस
जेल से कुछ दिन पहले ही छुटकर आया था युवक
मधुमिलन चौराहे पर युवक को देख युवती ने शुरू किया विवाद
छोटीग्वाल टोली थाना पुलिस जांच में जुटी
भोपाल
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आधी रात को हंगामा, पुलिस ने चलाई लाठी डंडे
छात्रों का आरोप-मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के कैंपस में आधी रात को स्टूडेंट पर पुलिस ने बरसाए लाठी डंडे
वीडियो में मामले को शांत करवाने के लिए स्टूडेंट पर लाठी डंडे चलाते हुए दिख रही है पुलिस....
देर रात दो हॉस्टल के बीच के छात्रों के विवाद को शांत करवाने के लिए मैनेजमेंट ने बुलाई थी पुलिस....
#WATCH | प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा, "...हम हर बार स्नान करने आए हैं... 2001 में जब महाकुंभ का आयोजन हुआ था तब से अब तक जितने भी कुंभ हुए हैं सभी में मुझे दर्शन करने का सौभाग्य मिला और आज फिर मुझे स्नान करने का सौभाग्य मिला है।" https://t.co/4sEPIlod6l pic.twitter.com/iZPxEojduc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
#WATCH | दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, "...दिल्ली चुनाव के नतीजे घोषित हुए 10 दिन बीत चुके हैं... दिल्ली की जनता को उम्मीद थी कि 9 तारीख को भाजपा अपना अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करेगी, 10 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और फिर तुरंत बाद दिल्ली की जनता… pic.twitter.com/Jd4YTjYeTh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "प्रधानमंत्री ने 2047 के लिए देश को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है। 1899 में हिंदू कॉलेज की स्थापना हुई... जिस समय हम आजादी के लिए लड़ रहे थे, देश आत्मनिर्भर बनने कि दिशा में काम कर रहा था तब हिंदू कॉलेज का गठन हुआ... मेरा… https://t.co/GzB95PvePy pic.twitter.com/UbSRXp92XI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
#WATCH | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "...यह तिरुपति बालाजी मंदिर देश के सबसे अच्छे प्रबंधित मंदिरों में से एक है...मैंने भगवान बालाजी के दर्शन किए..." https://t.co/f62wxjFYT9 pic.twitter.com/XAnGwbuv9K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
#WATCH पटना, बिहार: BPSC परीक्षा पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, "... हमारी महत्वाकांक्षा केवल पुनर्परीक्षा है... हम सरकार से विनती करते हैं। विपक्ष हमारा पूरा सहयोग नहीं कर रहा है... पुनर्परीक्षा सरकार के लिए काफी अच्छा है। अगर सरकार पुनर्परीक्षा कराएगी तो इससे उसे ही फायदा… pic.twitter.com/4JyXUOpaDS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
रायपुर ब्रेकिंग
पूर्व CM भूपेश बघेल राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद दिल्ली रवाना ,
दिल्ली दौरे को लेकर भूपेश बघेल ने कहा ,
19 फरवरी को महासचिव, प्रभारियों की बैठक में शामिल होंगे ,
वरिष्ठ नेताओं से मिलकर नई जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद दूंगा ....
👉 नगरीय निकाय चुनाव के बाद PCC चीफ बदलने को लेकर हलचल तेज ,
मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान ,
कौन क्या कह रहा है इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता ,
प्रदेश अध्यक्ष जैसे पदों पर नियुक्ति हाईकमान का विषय है ,
इस संबंध में कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व ही निर्णय लेगा ,
हमसे सलाह ली जाती है तो हम अपनी बात रखते हैं ,
दिल्ली:
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर बीजेपी का पलटवार
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने बोला हमला
कांग्रेस के चीन के साथ हुए करार का इजहार सैम पित्रोदा कर दिया है: BJP
सैम पित्रोदा ने कहा- चीन हमारा दुश्मन नहीं: BJP
कांग्रेस चीन की तारीख क्यों करती है: BJP
कांग्रेस का चीन से पुराना प्यार: BJP
चीन को लेकर झूठ बोलते हैं राहुल गांधी: BJP
कई शक्तियां देश की प्रगति रोकने में लगी: BJP
देश के खिलाफ कुछ लोग साजिश कर रहे हैं: BJP
चीन के प्रशंसक हैं राहुल गांधी: BJP
कांग्रेस ने गलवान में शहीदों का अपमान किया: BJP
राहुल गांधी को सफाई देना चाहिए: BJP
ग्वालियर
फरार तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान पर यौन शोषण का मामला,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने खरिज की जमानत याचिका,
कोर्ट ने कहा... ये तहसीलदार है, या बवाल है, चार चार बीबियां रखता है,
जिला कोर्ट से भी खारिज हो चुकी जमानत याचिका,
शत्रुघन सिंह चौहान पर यौन शौषण का है आरोप,
कथित चौथी पत्नी ने लगाया है शोषण का आरोप,
एमपी ओर यूपी में 16 से ज्यादा अपराध दर्ज है मामला।
वाड्रफनगर
जिला पंचायत प्रत्याशी का पैसे बांटते वीडियो वायरल
मतदाताओं को पैसे बांट रहे है प्रत्याशी
ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
पूर्व में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रह चुके हैं प्रत्याशी अशोक
कोटराही गांव का बताया जा रहा वीडियो
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज पुलिस बल, अर्धसैनिक बल और सभी के सहयोग से अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है... मैं सबको शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। भोपाल अतिथि संस्कार के लिए जाना चाहता है... मैं उम्मीद करता हूं कि भोपाल का… https://t.co/xBVJ96wNPK pic.twitter.com/CIPdNOFMJV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा उद्यमियों के साथ संवाद में कहा, "... महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है... इस आयोजन के माध्यम से हम भारत की आस्था को दुनिया के सामने रखकर अपनी ताकत का एहसास करा रहे हैं... देश की… pic.twitter.com/gSlbdhhWqt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
#WATCH | अंबाला, हरियाणा | अमेरिका से निर्वासित हुए 44 भारतीयों को लेकर बस हरियाणा के अंबाला पहुंची। pic.twitter.com/nGTWI1ND1S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
#WATCH | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की।
18 फरवरी यानी कल से उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र 2025-26 की शुरूआत होगी। pic.twitter.com/lnCuCkfM9o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
दुर्ग
अमलेश्वर में धर्मांतरण का मामला
मुख्य आरोपी डॉ विनय साहू समेत 3 लोगो की गिरफ्तारी
50 से ज्यादा पर प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई
कल प्रार्थना सभा में 97 लोग थे शामिल
24 से ज्यादा थे बच्चे भी थी शामिल
महिलाओं से भी की गई पूछताछ
रायपुर
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव
रायपुर के आरंग और अभनपुर में होगा आज मतदान
पहले चरण में आरंग और अभनपुर में होगा मतदान
पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला सदस्यों के पदों का होगा चुनाव
सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगी मतदान प्रक्रिया
अभनपुर में 4 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद सदस्य, 88 सरपंच, 88 वार्ड पंच के पद हैं
अभनपुर में 14 सेक्टर है जिसमें 291 मतदान केंद्र बनाए गए
आरंग में 1402 पंच, 134 सरपंच, 25 जनपद सदस्य, 6 जिला पंचायत सदस्य के पद है
20 सेक्टर में विभाजित आरंग में 406 मतदान केंद्र बनाए गए
रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज करेंगे विभागीय कार्यों की समीक्षा
मंत्रालय में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की करेंगे बैठक
ऊर्जा विभाग की बैठक में भी शामिल होंगे मुख्यमंत्री साय
मुख्य बजट एवं नवीन मद प्रस्तावों पर मंत्री स्तरीय चर्चा करेंगे
वित्त विभाग के साथ मुख्यमंत्री साय करेंगे बजट पर चर्चा
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 24 फरवरी से
विधानसभा के बजट सत्र में होगी 17 बैठकें
सत्र के दौरान वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी सरकार
विधायकों ने सवाल लगाना किया शुरू
सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने लगाए 1862 सवाल
अधितम विधायकों ने लगाए ऑनलाइन सवाल
सवालों में 943 तारांकित, 871 आतंकित सवाल लगाए गए
हंगामों से भरा रहेगा विधानसभा का बजट सत्र
सत्र के दौरान राज्यपाल रमेन डेका का होगा अभिभाषण
21 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र होगा खत्म
Today Hindi News Live Update 2025: रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की गहमागहमी के बाद अब पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हुआ, जिसमें 75.86% मतदान दर्ज किया गया।
पंजाब के महासचिव के रूप में नई जिम्मेदारी पर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंदिरा भवन में सभी राज्यों के महासचिव और प्रभारियों की बैठक बुलाई है… मैं सभी नेताओं से मिलूंगा और अपनी नई जिम्मेदारी संभालूंगा…”
#WATCH रायपुर, छत्तीसगढ़: पंजाब के महासचिव के रूप में नई जिम्मेदारी पर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंदिरा भवन में सभी राज्यों के महासचिव और प्रभारियों की बैठक बुलाई है… मैं सभी नेताओं से मिलूंगा और… pic.twitter.com/LSngDzC1YP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
प्रयागराज (यूपी): महाकुंभ क्षेत्र सेक्टर 8 में आग लगी। प्रशांत सिंह राणा (सीएफओ) ने कहा, “लगभग 3 बजे हमें टेंट में आग लगने की सूचना मिली। जिसके तुरंत बाद हमारी गाड़िया यहां पहुंची और हमने आग पर काबू पा लिया है। खाली टेंट था, कोई जनहानि नहीं हुई है। आगे की जांच चल रही है।”
#WATCH प्रयागराज (यूपी): महाकुंभ क्षेत्र सेक्टर 8 में आग लगी।
प्रशांत सिंह राणा (सीएफओ) ने कहा, “लगभग 3 बजे हमें टेंट में आग लगने की सूचना मिली। जिसके तुरंत बाद हमारी गाड़िया यहां पहुंची और हमने आग पर काबू पा लिया है। खाली टेंट था, कोई जनहानि नहीं हुई है। आगे की जांच चल रही है।” pic.twitter.com/jvBF5zzSHy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
Hindi Today News and CG Panchayat Chunav 2025 : सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप सुबह 5:37 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई। हालाँकि, भूकंप की गहराई मात्र 5 किलोमीटर थी, लेकिन झटके काफी तेज महसूस हुए। तेज झटकों के कारण कई लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था, जिसके चलते हल्की तीव्रता के बावजूद प्रभाव अधिक महसूस किया गया। नींद में सो रहे लोग अचानक झटकों से जाग गए और घबराहट में सड़कों पर दौड़ते नजर आए। हालाँकि, अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन लोग काफी डरे हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में आए भूकंप के बाद पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने X पर पोस्ट किया है और जनता के सुरक्षित रहने की कामना की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से अपील है कि शांत रहें और सुरक्षा सावधानियां का पालन कर संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहें। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
Hindi Today News and CG Panchayat Chunav 2025 : 17 फरवरी को होने वाली चयन समिति की बैठक में नए चुनाव आयुक्त के चयन पर फैसला लिया जा सकता है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके कारण नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गई है। हाल ही में केंद्रीय कानून मंत्री की अगुवाई में एक खोज समिति का गठन किया गया था, जो उम्मीदवारों का चयन कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए मुख्य चुनाव आयुक्त के पद के लिए ज्ञानेश कुमार का नाम सबसे आगे है। चयन समिति पांच उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देगी, जिनमें से एक का चयन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि समिति ने 480 से ज्यादा उम्मीदवारों में से पांच नामों का चयन किया है, जिनमें ज्ञानेश कुमार प्रमुख हैं।
Read More : CM Mohan Yadav Tour : सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल
Hindi Today News and CG Panchayat Chunav 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की गहमागहमी के बाद अब पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। प्रदेश में यह चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण के तहत 17 फरवरी 2025 को राज्य के 53 विकासखंडों में वोटिंग की जा रही है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर शाम 3 बजे तक चलेगी। यह चुनाव पारंपरिक बैलट पेपर पद्धति से पूरा किया जाएगा। आज पहले चरण में लगभग 57 लाख ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रदेश भर में 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 27,210 पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।
भोपाल
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भोपाल पुलिस भी मुस्तैद
पीएम मोदी समेत देश विदेश के उद्योगपति शामिल होंगे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में
समिट से पहले जोन 2 के थाना पिपलानी क्षेत्र में निगरानी और गुंडा बदमाशों को किया जा रहा चेक
बदमाशों के घर देर शाम पुलिस ने दी दबिश
पिपलानी थाना क्षेत्र में पुलिस की दबिश
डीसीपी जोन 2, एडीसीपी जोन के सभी एसीपी और सभी थाना प्रभारी समेत 100 पुलिसकर्मी ले रहे तलाशी
इंदौर : इंदौर महापौर ने जिताया शाजापुर विधायक को चुनाव
कांग्रेस प्रत्याशी हुकुम सिंह कराड़ा की चुनाव याचिका निरस्त
बीजेपी प्रत्याशी अरुण भीमावत का आवेदन स्वीकार
अरुण भीमावद की और से पैरवी पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की थी
3 महीने पहले याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा था फैसला
फ़ैसले में न्यायमूर्ति ने माना कराड़ा की याचिका तथ्यात्मक नहीं न ही कोई आधार
बीजेपी प्रत्याशी अरुण भीमावद ने 28 वोट से जीता था शाजापुर चुनाव
पटना, बिहार: BPSC परीक्षा पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, "... हमने सबूत दे दिया है और सरकार को पुर्नपरीक्षा करानी पड़ेगी... हम प्रधानमंत्री मोदी को भी कहते हैं कि वे भी इसमें हस्तक्षेप करें... बच्चों का गुस्सा नफरत में न बदलने दीजिए... आज यहां जितनी संख्या में बच्चे आए हैं, कल इससे दोगुनी संख्या में आएंगे... हम लोगों की मांग है पुर्नपरीक्षा... बच्चों की जीत हो रही है..."
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "कुंभ नया नहीं है, यह तो हजारों सालों से चल रहा है। इस बार यहां अव्यवस्था बहुत रही है और धन का दुरुपयोग भी हुआ है। बजट ठीक से खर्च नहीं हुआ।"
#WATCH लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "कुंभ नया नहीं है, यह तो हजारों सालों से चल रहा है। इस बार यहां अव्यवस्था बहुत रही है और धन का दुरुपयोग भी हुआ है। बजट ठीक से खर्च नहीं हुआ।" pic.twitter.com/DA0utKd48L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
दुर्ग-
दुर्ग महिला कांग्रेस अध्यक्ष का वीडियो वायरल
वीडियो में मारपीट और गाली देते आ रही नजर
चुनाव में करारी हार के बाद आक्रोशित हुई कन्या ढीमर
कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लड़ी थी पार्षद चुनाव
मोहल्ले के प्रदीप सिन्हा के घर जाकर सभी से की मारपीट
सिटी कोतवाली थाना में दोनों पक्षों ने की शिकायत दर्ज
पुलिस जांच में जुटी
ग्वालियर
सोशल मीडिया पर फैली अश्लीलता फैलाने का मामला,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में याचिका पर हुई सुनवाई,
हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को मध्य प्रदेश शासन को पार्टी बनाने के दिए आदेश,
केंद्र सरकार के वकील को निर्देशित किया जाएं,
सोशल मीडिया पर फैली अश्लीलता को रोकने के संबंध में केंद्र सरकार क्या-क्या कर सकती है,
क्या-क्या नियम लागू किया जा सकते हैं और इसके संबंध में क्या कोई नियम बनाए गए हैं,
इसकी जानकारी हाईकोर्ट में पेश करें,
मामले की अगली सुनवाई 3 मार्च को होगी,
फेसबुक, युटुब, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, गूगल सहित केंद्र सरकार को पक्षकार बनाया गया है
अंबाला, हरियाणा: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने पर कहा, "यह हरियाणा में भाजपा सरकार की विफलता का सबूत है... बेरोजगारी और अपराध जैसी परिस्थितियों में हरियाणा की भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में ढ़केलने का काम किया है... इस सरकार की असंवेदनशीलता दिखाई दे रही है... इस सबकी जिम्मेदारी सरकार की है..."
#WATCH अंबाला, हरियाणा: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने पर कहा, "यह हरियाणा में भाजपा सरकार की विफलता का सबूत है... बेरोजगारी और अपराध जैसी परिस्थितियों में हरियाणा की भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में ढ़केलने… pic.twitter.com/MA1SNwO8f3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज नगर निगम महापौर गणेश केसरवानी ने कहा, "निश्चित रूप से प्रयाग तीर्थों का राजा है और प्रयाग का एक पौराणिक महत्व है... आज एक आध्यात्मिक ऊर्जा प्रयागराज की पावन धरा पर है... आज नगर निगम सदन प्रयागराज ने यह प्रस्ताव पारित किया है कि यहां एक अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक विश्वविद्यालय की स्थापना हो... हम प्रयागराज में एक पैदल राम सेतु और अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक विश्वविद्यालय को स्थापित करेंगे..."
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज नगर निगम महापौर गणेश केसरवानी ने कहा, "निश्चित रूप से प्रयाग तीर्थों का राजा है और प्रयाग का एक पौराणिक महत्व है... आज एक आध्यात्मिक ऊर्जा प्रयागराज की पावन धरा पर है... आज नगर निगम सदन प्रयागराज ने यह प्रस्ताव पारित किया है कि यहां एक… pic.twitter.com/pxpsVArbjP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
ग्वालियर
पॉश इलाके में एक घर का ताला तोड़कर घर में घुसा चोर,
मकान मालिक ने पड़कर की जमकर की पिटाई,
चोर को पड़ोसी के घर का ताला CCTV कैमरे में तोड़ते देख,
मकान मालिक को दी मोबाइल फोन पर सूचना,
कॉलोनी के अन्य लोग भी पहुंचे मौके पर,
पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस को चोर को किया हवाले,
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के न्यू लक्ष्मी विहार कॉलोनी की घटना।
टीकमगढ़-
4-5 गांव के किसानों ने किया चक्काजाम
खिरिया चौकी के पास लगाया जाम
जामनी नदी से पानी नहीं मिलने से है नाराज
पानी नहीं मिलने से सूख रही फसलें
मौके पर पहुंचे एसडीएम संजय दुबे
2 दिन के अंदर पानी उपलब्ध कराने का दिया भरोसा
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
आंध्र प्रदेश: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "मैं यहां तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने आया हूं। वाराणसी के बाद देश में दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय मंदिर कनेक्ट महाकुंभ हो रहा है... इस महाकुंभ के बाद देश में मंदिर पर्यटन और बढ़ेगा... इस साल बहुत लाभ होगा और देश में आध्यात्म बढ़ेगा। मैं गोवा सरकार की ओर से मंदिर कनेक्ट महाकुंभ को अपनी शुभकामनाएं देता हूं..."
#WATCH आंध्र प्रदेश: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "मैं यहां तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने आया हूं। वाराणसी के बाद देश में दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय मंदिर कनेक्ट महाकुंभ हो रहा है... इस महाकुंभ के बाद देश में मंदिर पर्यटन और बढ़ेगा... इस साल बहुत लाभ होगा और… pic.twitter.com/DTnyXEmvzM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
भोपाल
नगर निगम की परिषद बैठक पर फिर शुरू हुई सियासत...
निगम की नेता प्रतिपक्ष सबिस्ता जकी ने बैठक को लेकर लिखा पत्र...
संभागायुक्त और निगम आयुक्त को लिखा पत्र...
पत्र में नगर पालिक निगम विधि संहिता धारा 18 तथा 23-क में निर्देशो पालन कर बैठक की तारीख तय करने की मांग...
सम्मेलन की तारीख तय कर ऐजेन्डा जारी किया जाने की भी मांग...
60 दिन में परिषद की बैठक बुलाने का नियम...
आखिरी बैठक 13 दिसंबर को हुई, तो 13 फरवरी तक बुलाई जानी थी बैठक...
रायसेन में धर्मान्तरण के सनसनीखेज मामले पर IBC24 का बड़ा खुलासा...
तकरीबन 40 हिन्दू परिवार कुछ ही सालों में बन गए मुसलमान...
गैरतगंज के पापड़ा गांव में हिन्दू मुस्लिम हुए आमने सामने...
सरकारी जमीन पर कब्जे का लगाया आरोप...
गांव में मौलवियों के आने पर भी हो चुका है विवाद...
गांव में मस्जिद बनाने को लेकर भी हुआ है विवाद...
IBC 24 पर धर्मांतरित हो चुके मुसलमानों ने कहा - हम हिन्दू हैं...
धर्मांतरित हो चुके मुसलमानों का दावा - हमारी हिन्दू देवी देवताओं पर आस्था...
इस्लाम धर्म अपना चुके बुजुर्गों ने IBC24 पर कहा धर्मान्तरण के बाद मुसलमान हमें अपमानित करते हैं...
लंबे अर्से से इस्लाम धर्म की प्रैक्टिस कर रहे बुजुर्ग नहीं पढ़ सके कलमा और सूरा...
इंदौर : लिव इन में रहे युवक युवती का बीच सड़क पर हुआ विवाद
मधुमिलन चौराहे पर युवक युवती के बीच काफी देर होता रहा विवाद
सूचना पर मौके पर पहुंची छोटी ग्वाल टोली थाना पुलिस दोनों को लेकर आई थाने
युवती ने युवक पर दर्ज करवा रखा है दुष्कर्म का केस
जेल से कुछ दिन पहले ही छुटकर आया था युवक
मधुमिलन चौराहे पर युवक को देख युवती ने शुरू किया विवाद
छोटीग्वाल टोली थाना पुलिस जांच में जुटी
भोपाल
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आधी रात को हंगामा, पुलिस ने चलाई लाठी डंडे
छात्रों का आरोप-मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के कैंपस में आधी रात को स्टूडेंट पर पुलिस ने बरसाए लाठी डंडे
वीडियो में मामले को शांत करवाने के लिए स्टूडेंट पर लाठी डंडे चलाते हुए दिख रही है पुलिस....
देर रात दो हॉस्टल के बीच के छात्रों के विवाद को शांत करवाने के लिए मैनेजमेंट ने बुलाई थी पुलिस....
#WATCH | प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा, "...हम हर बार स्नान करने आए हैं... 2001 में जब महाकुंभ का आयोजन हुआ था तब से अब तक जितने भी कुंभ हुए हैं सभी में मुझे दर्शन करने का सौभाग्य मिला और आज फिर मुझे स्नान करने का सौभाग्य मिला है।" https://t.co/4sEPIlod6l pic.twitter.com/iZPxEojduc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
#WATCH | दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, "...दिल्ली चुनाव के नतीजे घोषित हुए 10 दिन बीत चुके हैं... दिल्ली की जनता को उम्मीद थी कि 9 तारीख को भाजपा अपना अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करेगी, 10 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और फिर तुरंत बाद दिल्ली की जनता… pic.twitter.com/Jd4YTjYeTh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "प्रधानमंत्री ने 2047 के लिए देश को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है। 1899 में हिंदू कॉलेज की स्थापना हुई... जिस समय हम आजादी के लिए लड़ रहे थे, देश आत्मनिर्भर बनने कि दिशा में काम कर रहा था तब हिंदू कॉलेज का गठन हुआ... मेरा… https://t.co/GzB95PvePy pic.twitter.com/UbSRXp92XI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
#WATCH | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "...यह तिरुपति बालाजी मंदिर देश के सबसे अच्छे प्रबंधित मंदिरों में से एक है...मैंने भगवान बालाजी के दर्शन किए..." https://t.co/f62wxjFYT9 pic.twitter.com/XAnGwbuv9K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
#WATCH पटना, बिहार: BPSC परीक्षा पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, "... हमारी महत्वाकांक्षा केवल पुनर्परीक्षा है... हम सरकार से विनती करते हैं। विपक्ष हमारा पूरा सहयोग नहीं कर रहा है... पुनर्परीक्षा सरकार के लिए काफी अच्छा है। अगर सरकार पुनर्परीक्षा कराएगी तो इससे उसे ही फायदा… pic.twitter.com/4JyXUOpaDS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
रायपुर ब्रेकिंग
पूर्व CM भूपेश बघेल राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद दिल्ली रवाना ,
दिल्ली दौरे को लेकर भूपेश बघेल ने कहा ,
19 फरवरी को महासचिव, प्रभारियों की बैठक में शामिल होंगे ,
वरिष्ठ नेताओं से मिलकर नई जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद दूंगा ....
👉 नगरीय निकाय चुनाव के बाद PCC चीफ बदलने को लेकर हलचल तेज ,
मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान ,
कौन क्या कह रहा है इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता ,
प्रदेश अध्यक्ष जैसे पदों पर नियुक्ति हाईकमान का विषय है ,
इस संबंध में कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व ही निर्णय लेगा ,
हमसे सलाह ली जाती है तो हम अपनी बात रखते हैं ,
दिल्ली:
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर बीजेपी का पलटवार
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने बोला हमला
कांग्रेस के चीन के साथ हुए करार का इजहार सैम पित्रोदा कर दिया है: BJP
सैम पित्रोदा ने कहा- चीन हमारा दुश्मन नहीं: BJP
कांग्रेस चीन की तारीख क्यों करती है: BJP
कांग्रेस का चीन से पुराना प्यार: BJP
चीन को लेकर झूठ बोलते हैं राहुल गांधी: BJP
कई शक्तियां देश की प्रगति रोकने में लगी: BJP
देश के खिलाफ कुछ लोग साजिश कर रहे हैं: BJP
चीन के प्रशंसक हैं राहुल गांधी: BJP
कांग्रेस ने गलवान में शहीदों का अपमान किया: BJP
राहुल गांधी को सफाई देना चाहिए: BJP
ग्वालियर
फरार तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान पर यौन शोषण का मामला,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने खरिज की जमानत याचिका,
कोर्ट ने कहा... ये तहसीलदार है, या बवाल है, चार चार बीबियां रखता है,
जिला कोर्ट से भी खारिज हो चुकी जमानत याचिका,
शत्रुघन सिंह चौहान पर यौन शौषण का है आरोप,
कथित चौथी पत्नी ने लगाया है शोषण का आरोप,
एमपी ओर यूपी में 16 से ज्यादा अपराध दर्ज है मामला।
वाड्रफनगर
जिला पंचायत प्रत्याशी का पैसे बांटते वीडियो वायरल
मतदाताओं को पैसे बांट रहे है प्रत्याशी
ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
पूर्व में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रह चुके हैं प्रत्याशी अशोक
कोटराही गांव का बताया जा रहा वीडियो
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज पुलिस बल, अर्धसैनिक बल और सभी के सहयोग से अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है... मैं सबको शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। भोपाल अतिथि संस्कार के लिए जाना चाहता है... मैं उम्मीद करता हूं कि भोपाल का… https://t.co/xBVJ96wNPK pic.twitter.com/CIPdNOFMJV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा उद्यमियों के साथ संवाद में कहा, "... महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है... इस आयोजन के माध्यम से हम भारत की आस्था को दुनिया के सामने रखकर अपनी ताकत का एहसास करा रहे हैं... देश की… pic.twitter.com/gSlbdhhWqt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
#WATCH | अंबाला, हरियाणा | अमेरिका से निर्वासित हुए 44 भारतीयों को लेकर बस हरियाणा के अंबाला पहुंची। pic.twitter.com/nGTWI1ND1S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
#WATCH | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की।
18 फरवरी यानी कल से उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र 2025-26 की शुरूआत होगी। pic.twitter.com/lnCuCkfM9o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
दुर्ग
अमलेश्वर में धर्मांतरण का मामला
मुख्य आरोपी डॉ विनय साहू समेत 3 लोगो की गिरफ्तारी
50 से ज्यादा पर प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई
कल प्रार्थना सभा में 97 लोग थे शामिल
24 से ज्यादा थे बच्चे भी थी शामिल
महिलाओं से भी की गई पूछताछ
रायपुर
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव
रायपुर के आरंग और अभनपुर में होगा आज मतदान
पहले चरण में आरंग और अभनपुर में होगा मतदान
पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला सदस्यों के पदों का होगा चुनाव
सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगी मतदान प्रक्रिया
अभनपुर में 4 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद सदस्य, 88 सरपंच, 88 वार्ड पंच के पद हैं
अभनपुर में 14 सेक्टर है जिसमें 291 मतदान केंद्र बनाए गए
आरंग में 1402 पंच, 134 सरपंच, 25 जनपद सदस्य, 6 जिला पंचायत सदस्य के पद है
20 सेक्टर में विभाजित आरंग में 406 मतदान केंद्र बनाए गए
रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज करेंगे विभागीय कार्यों की समीक्षा
मंत्रालय में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की करेंगे बैठक
ऊर्जा विभाग की बैठक में भी शामिल होंगे मुख्यमंत्री साय
मुख्य बजट एवं नवीन मद प्रस्तावों पर मंत्री स्तरीय चर्चा करेंगे
वित्त विभाग के साथ मुख्यमंत्री साय करेंगे बजट पर चर्चा
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 24 फरवरी से
विधानसभा के बजट सत्र में होगी 17 बैठकें
सत्र के दौरान वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी सरकार
विधायकों ने सवाल लगाना किया शुरू
सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने लगाए 1862 सवाल
अधितम विधायकों ने लगाए ऑनलाइन सवाल
सवालों में 943 तारांकित, 871 आतंकित सवाल लगाए गए
हंगामों से भरा रहेगा विधानसभा का बजट सत्र
सत्र के दौरान राज्यपाल रमेन डेका का होगा अभिभाषण
21 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र होगा खत्म