Varanasi Train Video | Photo Credit: IBC24
प्रयागराज: Varanasi Train Video वाराणसी-प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण रेलवे स्टेशनों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा है। इस भीड़ से रेलवे प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। स्थिति ऐसी हो गई है कि ट्रेनों की बोगियों में जगह नहीं मिलने पर यात्री ट्रेन के इंजन पर भी सवार हो रहे हैं।
Varanasi Train Video बीती रात, वाराणसी के कैंट स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक ट्रेन पहुंची। जब महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन में जगह नहीं मिली, तो करीब बीस श्रद्धालु ट्रेन के इंजन में चढ़ गए। यह दृश्य बेहद चौंकाने वाला था, क्योंकि इस तरह का कदम यात्री सुरक्षा और रेलवे संचालन के लिए गंभीर खतरे का कारण बन सकता था।
जब लोको पायलट ट्रेन के परिचालन के लिए इंजन के पास पहुंचे, तो यात्रियों ने इंजन का दरवाजा ही नहीं खोला। इसके बाद लोको पायलट ने यात्रियों से कई बार आग्रह किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके कारण ट्रेन का संचालन भी प्रभावित हो रहा था। स्थिति को गंभीर देख लोको पायलट ने जीआरपी (ग्रामीण रेलवे पुलिस) को बुलाया। जीआरपी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बलपूर्वक नीचे उतारा।
▶️वाराणसी-प्रयागराज ट्रेन में अफरा-तफरी! भारी भीड़ के कारण यात्री ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए।
▶️RPF ने कार्रवाई कर उन्हें नीचे उतारा। इंजन पर कब्जे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।#PrayagrajMahakumbh2025 | #Varanasi | #UttarPradesh pic.twitter.com/RDXF66TBXJ
— IBC24 News (@IBC24News) February 9, 2025
No products found.
Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API