Surajpur News: अस्पताल के फर्श पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, लापरवाह डॉक्टर-नर्स पर हुई कार्रवाई

Surajpur News: दो दिन पहले पंण्डो समुदाय की एक महिला प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी, लेकिन प्रसव के दौरान चिकित्सक और स्टाफ नर्स मौके से गायब थे। मजबूरन महिला ने अस्पताल के फर्श पर ही बच्चे को जन्म दिया।

  • Reported By: Nitesh Gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 11:49 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 11:49 PM IST
HIGHLIGHTS
  • अस्पताल के फर्श में बच्चे को जन्म देने का मामला
  • जांच में डॉक्टर सहित ड्यूटी नर्स की मिली लापरवाही
  • प्रसव के दौरान हॉस्पिटल में चिकित्सक और स्टाफ नर्स थे गायब

सूरजपुर: Surajpur News, छत्तीसगढए़ के जिला अस्पताल सूरजपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। जहां प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को अस्पताल के फर्श पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। जांच में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और नर्स की गंभीर लापरवाही सामने आई है।

बता दें कि दो दिन पहले पंण्डो समुदाय की एक महिला प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी, लेकिन प्रसव के दौरान चिकित्सक और स्टाफ नर्स मौके से गायब थे। मजबूरन महिला ने अस्पताल के फर्श पर ही बच्चे को जन्म दिया।

Surajpur News, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की है। लापरवाही बरतने वाले RHO को निलंबित कर दिया गया है, वहीं मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ नर्स को निलंबित करने की सिफारिश राज्य शासन को भेजी गई है।

इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश पनप रहा है।

read more: सरकार ने अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के बीच समुद्री खाद्य निर्यातकों से नए बाजार तलाशने को कहा

read more: ट्रंप-पुतिन वार्ता से पहले रूस पर यूक्रेन के ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत

ताजा खबर