Sanjay Kapoor Death: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन, मुंह में मधुमक्खी जाने से हुई मौत
Sanjay Kapoor passed away: वहीं कुछ रिपोर्ट्स का यह दावा हैं कि मैच के दौरान संजय कपूर के मुंह में एक मधुमक्खी चली गई थी, जिसने उनके गले में डंक मारा। उससे उनकी तबीयत खराब होने लगी, गले में तेज सूजन आई और कार्डियक अरेस्ट आ गया।
मैच के दौरान संजय कपूर के मुंह में एक मधुमक्खी चली गई
थोड़ी ही देर में उन्हें हार्ट अटैक आ गया
क्या मधुमक्खी के डंक से हार्ट अटैक हो सकता है?
Sanjay Kapoor Death : एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का गुरुवार को इंग्लैंड में निधन हो गया। वे 53 साल के थे। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब वह पोलो मैच खेल रहे थे तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उन्होंने तुरंत मैच रोककर मैदान छोड़ दिया, लेकिन थोड़ी ही देर में उन्हें हार्ट अटैक आ गया।
वहीं कुछ रिपोर्ट्स का यह दावा हैं कि मैच के दौरान संजय कपूर के मुंह में एक मधुमक्खी चली गई थी, जिसने उनके गले में डंक मारा। उससे उनकी तबीयत खराब होने लगी, गले में तेज सूजन आई और कार्डियक अरेस्ट आ गया।
क्या मधुमक्खी के डंक से हार्ट अटैक हो सकता है?
Sanjay Kapoor Death, विशेषज्ञों के अनुसार एनाफाइलैक्सिस की स्थिति एक गंभीर एलर्जिक रिएक्शन है। मधुमक्खी के डंक में जहर होता है, जो कुछ लोगों में बहुत तेज एलर्जिक प्रतिक्रिया पैदा कर सकता है। जब मधुमक्खी मुंह या गले के अंदर डंक मारती है तो पूरे शरीर में तेज एलर्जी रिएक्शन शुरू हो सकता है और ब्लड प्रेशर तेजी से गिरता है। गंभीर एलर्जिक रिएक्शन के कारण हृदय गति रुक सकती है और कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ सकता है।
क्या मधुमक्खी के डंक से वाकई हार्ट अटैक हो सकता है?
हां, अगर व्यक्ति को Bee Sting Allergy है, तो मधुमक्खी के डंक से एनाफिलैक्टिक शॉक (Anaphylactic Shock) हो सकता है, जो रक्तचाप को तेजी से गिरा देता है और हृदय की गति रुक सकती है, जिससे कार्डियक अरेस्ट हो सकता है।
एनाफिलैक्सिस क्या होता है और यह कैसे जानलेवा बनता है?
एनाफिलैक्सिस एक तीव्र और जानलेवा एलर्जिक प्रतिक्रिया है। यह त्वचा पर सूजन, सांस की तकलीफ, गले में सूजन, बेहोशी और अंत में कार्डियक अरेस्ट तक पहुंचा सकता है। यह कुछ ही मिनटों में जान ले सकता है अगर समय पर इलाज न मिले।
अगर मधुमक्खी मुंह या गले के अंदर डंक मारे तो क्या होता है?
गले के अंदर डंक मारने पर तेज सूजन हो सकती है, जिससे श्वसन नली बंद हो सकती है। इससे सांस लेने में दिक्कत होती है और शरीर में ऑक्सीजन की कमी से हृदय पर दबाव बढ़ता है, जिससे कार्डियक अरेस्ट हो सकता है।
क्या हर किसी को मधुमक्खी के डंक से ऐसा खतरा हो सकता है?
नहीं, हर किसी को नहीं। यह खतरा उन्हीं लोगों में होता है जिन्हें मधुमक्खी के डंक से एलर्जी होती है। लेकिन अगर डंक मुंह या गले के अंदर हो, तो एलर्जी न होने पर भी यह जानलेवा साबित हो सकता है क्योंकि गले की सूजन से सांस रुक सकती है।