Publish Date - June 12, 2025 / 02:17 PM IST,
Updated On - June 12, 2025 / 02:17 PM IST
Gwalior News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
ग्वालियर के भितरवार में हिंदू धर्म त्यागने की शपथ मामला,
शपथ मामले पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा का प्रदर्शन,
महासभा ने मामले के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग,
ग्वालियर: Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील में हिंदू धर्म त्यागने की शपथ दिलाने के मामले को लेकर आज अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने जोरदार प्रदर्शन किया और पुतला जलाकर विरोध जताया। महासभा ने इस मामले के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है।
Gwalior News: महासभा ने कहा है कि इस विषय पर 15 जून को एक महत्वपूर्ण बैठक कर आगे की आंदोलन रणनीति तय की जाएगी। इसके अलावा 17 जून को ग्वालियर में हिंदू धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय संत चक्रपाणि जी महाराज, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जी, पंडित प्रदीप मिश्रा जी, ददरोआ धाम के महाराज रामदास जी सहित कई धर्माचार्यों को आमंत्रित किया गया है।
Gwalior News: आपको बताते चलें कि भितरवार तहसील के धाकड़ खिरिया में बुद्ध विहार में तीन दिवसीय बौद्ध धम्म सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में मुख्य धम्मोपदेशक भदंत शाक्य ने लोगों से हिंदू देवी-देवताओं को न मानने और उनकी पूजा न करने की शपथ दिलवाई थी। इस पर हिंदू महासभा ने कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि इतने समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की जो पुलिस और प्रशासन की लचर व्यवस्था को दर्शाता है।