Ahmedabad Plane Crash, image source: Umashankar Singh
अहमदाबाद: Ahmedabad Plane Crash, गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में आज लगातार एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है जिसे उमाशंकर सिंह नामक यूजर ने शेयर किया है इस वीडियो को लेकर दावा किय जा रहा है कि यह शख्स हादसे के समय विमान से कूद गया था और इसकी जान बच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 11A सीट पर सफ़र कर रहे रमेश विश्व कुमार ने मौत को मात दी है। इस शख्स ने विमान से कूद कर बचाई अपनी जान बचा ली है।
एक मुसाफ़िर जो विमान के कूदा और बच गया https://t.co/aT4yfYf9mb pic.twitter.com/Me9AsD1LdE
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) June 12, 2025
इसके पहले ही आज अहमदाबाद प्लेन हादसे को लेकर आकाश वत्स नामक एक यूजर ने बड़ा दावा किया था। उसने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि ‘मैं अहमदाबाद से उड़ान भरने से 2 घंटे पहले उसी विमान में था। मैं DEL-AMD से आया था। मैंने उस जगह पर कुछ असामान्य चीजें देखीं। साथ ही उसने यह भी लिखा कि मैनै एयर इंडिया को ट्वीट करने के लिए एक वीडियो बनाया। मैं और अधिक जानकारी देना चाहता हूँ। कृपया मुझसे संपर्क करें।”
इस पोस्ट को उन्होंने कुछ मीडिया संस्थाओं को टैग भी किया है। नीचे यूजर के एक्स पर पोस्ट को आप देख सकते हैं।
I was in the same damn flight 2 hours before it took off from AMD. I came in this from DEL-AMD. Noticed unusual things in the place.Made a video to tweet to @airindia i would want to give more details. Please contact me. @flyingbeast320 @aajtak @ndtv @Boeing_In #planecrash #AI171 pic.twitter.com/TymtFSFqJo
— Akash Vatsa (@akku92) June 12, 2025
आपको बता दें कि गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में आज हुए एक बड़े हादसे से पूरे देश में हड़कंप मच गया है। अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI171 आज उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अहमदाबाद से 1338 बजे रवाना हुई इस फ्लाइट में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। खास बात ये है कि इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, उनका भी निधन हो गया है। प्लेन के क्रैश होने से दो किलोमीटर की दूरी तक धुंए का गुबार देखा गया है।
read more: विमान हादसे में लोगों के जिंदा बचे होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता : पुलिस आयुक्त