आरक्षक के घर से AK-47 समेत 90 नग ज़िंदा कारतूस चोरी! पुलिस के आला अधिकारियों के भी उड़े होश

police ke ghar me chori: आरक्षक ने शिकायत में लिखा है कि चोरों ने उसके घर से सोने चांदी के गहनों के साथ उसका AK-47 राइफल और 90 नग जिंदा कारतूस भी चोरी कर लिया है। मामले की शिकायत पुलिस आरक्षक ने गांधीनगर थाने में की है।

आरक्षक के घर से AK-47 समेत 90 नग ज़िंदा कारतूस चोरी! पुलिस के आला अधिकारियों के भी उड़े होश

police ke ghar me chori, image source: ibc24

Modified Date: April 3, 2025 / 05:18 pm IST
Published Date: April 3, 2025 5:10 pm IST

रायपुर: police ke ghar me chori, सरगुजा के गांधीनगर पुलिस के पास चोरी की एक ऐसी शिकायत आई है, जिसने पुलिस के आला अधिकारियों के भी होश उड़ा दिये हैं। पुलिस को इस चोरी पर यकीन ही नहीं हो रहा है। यही कारण है कि एसपी खुद इस चोरी के अलग अलग पहलुओं पर जांच कर कार्रवाई व खुलासे की बात कह रहे हैं।

दरअसल अंबिकापुर के ग़ांधीनगर थाने में चोरी का एक मामला सामने आया है, जहाँ पुलिस विभाग के एक आरक्षक ने ही अपने घर में चोरी होने की शिकायत थाने में की है। गंभीर बात ये है ​की आरक्षक ने शिकायत में लिखा है कि चोरों ने उसके घर से सोने चांदी के गहनों के साथ उसका AK-47 राइफल और 90 नग जिंदा कारतूस भी चोरी कर लिया है। मामले की शिकायत पुलिस आरक्षक ने गांधीनगर थाने में की है।

read more: EPFO ने दावा प्रक्रिया को बनाया सरल; अब रद्द चेक और एम्लॉयर से बैंक खाते के सत्यापन की जरूरत नहीं

 ⁠

बताया जा रहा है कि पुलिस आरक्षक आशीष तिर्की बलरामपुर जिले में पदस्थ है और बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ के गन मैन के पद पर कार्यरत है। पूरा मामला अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां बीते 1 अप्रैल को पुलिस आरक्षक अंबिकापुर पहुंचा था और परिवार के साथ घर को ताला बंद कर गांव चला गया था और 2 अप्रैल को वापस आने पर घर का ताला खुला मिला। अंदर जाने पर अलमारी में रखा सर्विस रायफल AK-47 सहित 90 नग ज़िंदा कारतूस और सोने चांदी के जेवरात गायब मिले।

read more:  Indian Navy Recruitment 2025: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, इंडियन नेवी में निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

इस घटना के बाद पुलिस आरक्षक ने गांधीनगर थाने में मामले की लिखित शिकायत दी है, इधर शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आ रहा है, यही कारण है कि पुलिस इसे लेकर हरेक बिंदुओं पर जांच करने के बाद ही मामले में एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com