Publish Date - February 24, 2025 / 01:07 PM IST,
Updated On - February 24, 2025 / 01:07 PM IST
Akshay Kumar in Mahakumbh 2025 | IBC24
HIGHLIGHTS
प्रयागराज पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार
महाकुंभ में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
माहकुंभ में अच्छी व्यवस्था के लिए सीएम योगी को दिया धन्यवाद
प्रयागराज : Akshay Kumar in Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के 43वें दिन भी श्रद्धालुओं का बड़ा सैलाब उमड़ रहा है। अब तक 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। इस महाकुंभ में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी पहुंचे और उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद संगम स्नान किया। स्नान के बाद अक्षय कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की।
अक्षय कुमार ने की महाकुंभ की भव्य तैयारियों की तारीफ
Akshay Kumar in Mahakumbh 2025 : संगम स्नान के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यहां आकर बहुत अच्छा महसूस हुआ। व्यवस्थाएं शानदार हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उनकी टीम ने बहुत बेहतरीन इंतजाम किए हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे याद है 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था, तब लोग गठरी लेकर आते थे। लेकिन इस बार तो अंबानी-अडानी से लेकर बड़े-बड़े फिल्मी सितारे भी कुंभ में आ रहे हैं। यह दिखाता है कि व्यवस्थाएं कितनी बेहतर हुई हैं। मैं पुलिसकर्मियों, प्रशासन और सभी वॉलंटियर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कुंभ में आए हर व्यक्ति का ध्यान रखा है।”
Akshay Kumar in Mahakumbh 2025 : अक्षय कुमार ने संगम स्नान के दौरान सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था। जब वे डुबकी लगाने जा रहे थे, तो उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और फैंस की भीड़ जमा हो गई। अक्षय कुमार से पहले तमन्ना भाटिया, अनुपम खेर और विक्की कौशल जैसे कई बॉलीवुड सितारे भी संगम में आकर पवित्र स्नान कर चुके हैं।