America on India-Pakistan War: “भारत के साथ खड़ा ट्रंप प्रशासन, आतंक के खिलाफ देगा हर संसाधन” भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने किया बड़ा ऐलान

भारत के साथ खड़ा ट्रंप प्रशासन, आतंक के खिलाफ देगा हर संसाधन...America on India-Pakistan War: "Trump administration stands with India

America on India-Pakistan War: “भारत के साथ खड़ा ट्रंप प्रशासन, आतंक के खिलाफ देगा हर संसाधन” भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने किया बड़ा ऐलान

America on India-Pakistan War | Image Source | IBC24

Modified Date: May 6, 2025 / 02:04 pm IST
Published Date: May 6, 2025 2:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अमेरिका का भारत को आतंकवाद के खिलाफ समर्थन
  • स्पीकर माइक जॉनसन ने दिया साथ निभाने का भरोसा,
  • "आतंक के खिलाफ आगे बढ़े भारत, ट्रंप प्रशासन हर मुमकिन मदद करेगा",

नई दिल्ली: America on India-Pakistan War: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत को दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई और 17 अन्य घायल हुए। आतंकियों ने इस हमले को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया और आम नागरिकों को चुन-चुनकर निशाना बनाया।

Read More : Civil Defence Mock Drill in CG: 1971 के बाद पहली बार! भारत-पाक तनाव के बीच 7 मई को छत्तीसगढ़ समेत देशभर में मॉक ड्रिल, गृह मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात

America on India-Pakistan War: अब इस हमले को लेकर अमेरिका ने भी भारत के साथ पूरी मजबूती से खड़े होने का भरोसा दिलाया है। अमेरिकी संसद के स्पीकर माइक जॉनसन ने कैपिटल हॉल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत का हरसंभव समर्थन करेगा। उन्होंने कहा की भारत को आतंकवाद के खिलाफ डटकर खड़ा होना होगा और अमेरिका इसमें उसका हर मुमकिन साथ देगा।

 ⁠

Read More : Couple Suicide Case: पति और बच्चों को छोड़ भागी थी महिला.. एक महीने बाद प्रेमी संग किया दिल दहला देने वाला कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान

America on India-Pakistan War: जॉनसन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन भारत को आतंकवाद से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका भारत में हुए इस हमले को बेहद गंभीरता से ले रहा है और इसकी संवेदनाएं भारत के पीड़ितों और नागरिकों के साथ हैं।

Read More : ED Raids on Salim Pathan: वक्फ बोर्ड की संपत्ति से खेल! गुजरात में 100 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश, सलीम पठान के 10 ठिकानों पर ED का रेड

America on India-Pakistan War: इसके साथ ही उन्होंने भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों पर भी भरोसा जताया और कहा कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत जल्द सफल हो सकती है। उन्होंने कहा की हमारे रिश्ते केवल रणनीतिक नहीं, बल्कि मानवीय और आर्थिक आधार पर भी गहरे हैं। और इसी तरह साझेदारियां मजबूत होती हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।