Naxal news: बसवा राजू को जिंदा पकड़ निहत्थे होने पर मारा! नक्सली प्रवक्ता के पत्र में लिखी बातों का बस्तर IG ने दिया जवाब

Bastar IG on Basava Raju : पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने अंबाला केशव राव उर्फ बसवा राजू को जिंदा पकड़ लिया था, जिसके बाद उन्हें निहत्थे होने पर मारा गया है। इसे लेकर बस्तर आईजी ने नक्सलियों के पत्र का खंडन करते हुए इस झूठ बताया है।

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 08:33 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 08:39 PM IST
HIGHLIGHTS
  • बस्तर रेंज आईजी सुंदर राज पी ने माओवादियों के पत्र का खंडन
  • पुलिस पर आरोप कि अंबाला केशव राव उर्फ बसवा राजू को जिंदा पकड़ लिया था निहत्थे होने पर मारा

जगदलपुर: Bastar IG on Basava Raju , माओवादियों की पार्टी के महासचिव बसवा राजू की मौत और घेराबंदी पर नक्सलियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने पत्र जारी कर पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने अंबाला केशव राव उर्फ बसवा राजू को जिंदा पकड़ लिया था, जिसके बाद उन्हें निहत्थे होने पर मारा गया है। इसे लेकर बस्तर आईजी ने नक्सलियों के पत्र का खंडन करते हुए इस झूठ बताया है।

read more: बलरामपुर चीनी मिल्स का पॉलीलैक्टिक एसिड संयंत्र के लिये उप्र सरकार के साथ करार

माओवादियों ने आरोप लगाया है कि 6 महीने की शांति वार्ता के लिए आवश्यक सीज फायर घोषित करने के बाद भी पुलिस ने इसका उल्लंघन किया और उनके कई कैडर को घेराबंदी कर मार गिराया।

वहीं अब बस्तर रेंज आईजी सुंदर राज पी ने माओवादियों के इस पत्र का खंडन करते हुए कहा कि जिस वक्त मुठभेड़ हुई सिलसिलेवार नक्सलियों की तरफ से गोलीबारी की जा रही थी और उसी का जवाब देने के दौरान नक्सलियों के सभी लीडर मारे गए। जिसमें बसवा राजू भी शामिल था।

read more: ऑपरेशन सिंदूर : बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई में पाक की 76 चौकियों, 42 अग्रिम ठिकानों को निशाना बनाया

उन्होंने कहा कि नक्सली अपने लीडर के बलिदान को गौरवपूर्ण बताने के लिए यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि जिंदा पकड़ने के बाद बसावराजू को मारा गया। यहां तक की जो नक्सली एंबुश तोड़ने में कामयाब रहे असल में वह मौके से अपने लीडर को छोड़कर भाग खड़े हुए जिसे नक्सली छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।

बस्तर रेंज आईजी सुंदर राज पी ने नक्सलियों के प्रवक्ता विकल्प के इस पत्र को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा है कि इसकी बात सच नहीं है।

बसवा राजू कौन था और उसकी क्या भूमिका थी?

उत्तर: बसवा राजू, जिनका असली नाम अंबाला केशव राव था, माओवादी संगठन की सेंट्रल कमेटी के महासचिव थे। वे नक्सलियों के सबसे बड़े लीडर्स में से एक थे और लंबे समय से दंडकारण्य क्षेत्र में सक्रिय थे।

बसवा राजू की मौत कैसे हुई?

उत्तर: बस्तर आईजी सुंदर राज पी के अनुसार, बसवा राजू की मौत एक मुठभेड़ के दौरान हुई, जब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में वह मारे गए। पुलिस ने दावा किया कि यह पूरी तरह से एक मुठभेड़ थी, न कि हिरासत में हत्या।

नक्सलियों का दावा क्या है इस मामले में?

उत्तर: नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने पत्र जारी कर आरोप लगाया कि बसवा राजू को पुलिस ने जिंदा पकड़ने के बाद मारा, और यह सीज फायर का उल्लंघन है जो छह महीने की शांति वार्ता के लिए घोषित किया गया था।

पुलिस ने नक्सलियों के इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया दी?

उत्तर: बस्तर रेंज आईजी सुंदर राज पी ने नक्सलियों के आरोपों को "पूरी तरह झूठा और भ्रामक" बताया है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी नक्सलियों की ओर से शुरू हुई और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ नक्सली अपने लीडर को छोड़कर भाग खड़े हुए।