ग्वालियर: Gwalior shivay gupta kidnap update: , 6 साल के मासूम शिवाय गुप्ता के अपहरण का मामले में बड़ी खबर सामने आयी है। बाइक सवार दोनों बदमाश बच्चे को मुरैना में छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने सकुशल बच्चे को बरामद कर लिया है। बच्चे को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मुरार और क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि मुरैना जिले के बंसीपुरा के काजी बसई से शिवाय गुप्ता को रिकवर किया गया है।
बता दें कि ग्वालियर में 6 साल के बच्चे के अपहरण से सनसनी फैल गई थी। शकर-गुड़ कारोबारी राहुल गुप्ता के 6 साल के बेटे शिवाय गुप्ता का अपहरण हुआ था। घटना मुरार थाना इलाके की है। बच्चे शिवाय को उसकी मां घर से स्कूल वैन तक छोड़ने जा रही थी, इस दौरान घर के बाहर आए बाइक सवार दो बदमाशों ने मां की आंखों में मिर्ची झांकी और बच्चे शिवाय को छीन कर भाग निकले थे। अपहरण की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
read more: ईडी ने सट्टेबाजी पोर्टल के खिलाफ पीएमएलए मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया
जानकारी मिलते ही एसपी, आईजी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। अपहरण की इस घटना से लोगों में दहशत है। व्यापारियों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए, बच्चों के पिता राहुल गुप्ता का कहना है कि उनकी किसी से व्यापारिक और निजी रंजिश नहीं है, उन्होंने किसी कर्मचारी को भी नहीं हटाया है। राहुल ने रोते हुए अपने बच्चे की रिहाई की गुहार लगाई, उधर आईजी अरविंद सक्सेना ने कहा कि आरोपियों पर 30 हज़ार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। सभी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।