Israel-Iran War: सीजफायर के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का बड़ा बयान, कहा- हमनें अमेरिका के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा

सीजफायर के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का बड़ा बयान, Big statement by Iran's Supreme Leader Khamenei after ceasefire

Israel-Iran War: सीजफायर के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का बड़ा बयान, कहा- हमनें अमेरिका के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा
Modified Date: June 26, 2025 / 11:26 pm IST
Published Date: June 26, 2025 11:26 pm IST

नई दिल्लीः इजरायल और ईरान के बीच शुरू हुई जंग की आग फिलहाल थम गई है। 12 दिनों तक चले इस खूनी संघर्ष में ईरान के परमाणु ठिकानों को इस जंग में कितना नुकसान पहुंचा है, इसे लेकर स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है। इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने गुरुवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान देते हुए दावा किया कि उनकी देश ने इजरायल पर जीत दर्ज की है और अमेरिका को भी करारा जवाब दिया है। उन्होंने असल में ऐसा कहा कि “ईरान ने अमेरिका के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा है।” खामेनेई ने यह टिप्पणी युद्धविराम की घोषणा के बाद की, जो अमेरिका की मध्यस्थता से मंगलवार को लागू हुआ था।

Read More : CG News: मां-मां कहकर दरवाजा खटखटाते रहे स्कूल से लौटे बच्चे, अंदर इस हाल में मिली महिला, देखकर हर कोई रह गया हैरान 

खामेनेई ने कहा, “इस्लामी गणराज्य विजयी रहा और बदले में अमेरिका के चेहरे पर तमाचा मारा।” उनका यह बयान उन खबरों के बाद आया जिसमें कहा गया था कि ईरान ने सोमवार को कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला किया था। हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई। खामेनेई ने अपने संबोधन में अमेरिका पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “अमेरिका ने केवल इसलिए हस्तक्षेप किया क्योंकि उसे लगा कि अगर उसने हस्तक्षेप नहीं किया, तो जायोनिस्ट शासन (इजरायल) पूरी तरह तबाह हो जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को इस युद्ध से कोई लाभ नहीं हुआ।

 ⁠

Read More : Devar Bhabhi Love Story: पांचवी शादी करके आयी थी महिला, कुछ दिनों बाद हुआ देवर संग अफेयर, पुलिस की शरण में पहुंचा पति

ईरानी सेना भी अलर्ट

ईरान के अधिकारियों ने बताया है कि 13 जून को इजरायली हमलों की शुरुआत के बाद से ईरानी सुरक्षा बल अलर्ट हैं। एक वरिष्ठ ईरानी सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि देश में रिवोल्यूशनरी गार्ड और अर्धसैनिक यूनिट्स को अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारी ने कहा कि अधिकारी इजरायली एजेंटों, अलगाववादियों और पीपुल्स मुजाहिदीन संगठन को लेकर सतर्क हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि पाकिस्तान, इराक और अजरबैजान की सीमाओं पर सैनिकों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की घुसपैठ पर नजर रखी जा सके। वहीं इजराइली हमलों की शुरुआत के बाद घर-घर की तलाशी भी ली गई थी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।