Bihar Election 2025: एनडीए में सीट बंटवारा होने के बाद 3 दिनों के लिए बिहार आ रहे हैं अमित शाह, कहां फंस रहा पेंच..?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं।खास बात यह है कि यह पूरा ऐलान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे से ठीक पहले किया गया है, जो अब राज्य की चुनावी राजनीति को पूरी तरह से धार देने के लिए मैदान में उतर रहे हैं।

Bihar Election 2025: एनडीए में सीट बंटवारा होने के बाद 3 दिनों के लिए बिहार आ रहे हैं अमित शाह, कहां फंस रहा पेंच..?

Bihar Election 2025/ image source: IBC24

Modified Date: October 16, 2025 / 08:12 am IST
Published Date: October 16, 2025 8:12 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह का 3 दिवसीय बिहार दौरा
  • 16-18 अक्टूबर को बिहार के दौरे पर रहेंगे शाह
  • कई चुनावी जन सभाओं को भी संबोधित करेंगे शाह

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं। एनडीए ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है और बीजेपी ने अपने सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। तीन चरणों में उम्मीदवारों की सूची जारी कर पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस बार संगठन ने पहले से ही रणनीतिक योजना तैयार कर ली है। खास बात यह है कि यह पूरा ऐलान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे से ठीक पहले किया गया है, जो अब राज्य की चुनावी राजनीति को पूरी तरह से धार देने के लिए मैदान में उतर रहे हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि 15 से 18 अक्टूबर तक एनडीए गठबंधन के सभी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के इस विशेष कार्यक्रम में एनडीए सरकार के केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री, और अन्य वरिष्ठ नेता सक्रिय रूप से शामिल होंगे। अमित शाह का यह तीन दिवसीय दौरा (16–18 अक्टूबर) केवल चुनावी रैलियों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके जरिए बिहार में एनडीए की चुनावी रणनीति को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। इस दौरान शाह राज्य में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे, पार्टी के ज़मीनी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और गठबंधन के नेताओं के साथ चुनावी समीकरणों पर चर्चा करेंगे।

भाजपा-जदयू 101-101 सीटों पर मैदान में

इस बार बिहार चुनाव में सबसे बड़ी बात यह है कि बीजेपी और जदयू बराबरी की संख्या यानी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। यह पहली बार है जब जदयू और बीजेपी ने इतनी स्पष्ट तरीके से सीटों का बंटवारा किया है। गठबंधन में अन्य सहयोगी दलों को भी उनकी हिस्सेदारी मिल गई है चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, जीतनराम मांझी की हम पार्टी को 6 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को भी 6 सीटें मिली हैं। हालांकि कुछ सीटों को लेकर अभी भी थोड़ा बहुत असमंजस बरकरार है, लेकिन माना जा रहा है कि अमित शाह के दौरे के दौरान इन मुद्दों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

 ⁠

पीएम मोदी की रैलियां भी प्रस्तावित

बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यह भी जानकारी दी कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार में कई चुनावी सभाएं करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे, जिससे एनडीए का प्रचार अभियान अपने चरम पर पहुंचेगा।

read more: Patna News: पटना एयरपोर्ट बना अखाड़ा… कार्यकर्ताओं के बीच लात-घूसे, नेताओं के सामने किया हाई वोल्टेज हंगामा…

read more: Kanker Bus Accident: नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़ी ट्रक से बस की जोरदार टक्कर, कई यात्री घायल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।