Kanker Bus Accident: नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़ी ट्रक से बस की जोरदार टक्कर, कई यात्री घायल

Kanker Bus Accident: नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़ी ट्रक से बस की जोरदार टक्कर, कई यात्री घायल Chhattisgarh Road Accident

  •  
  • Publish Date - October 16, 2025 / 07:52 AM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 07:52 AM IST

Kanker Bus Accident/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कांकेर: खड़ी ट्रक को बस ने मारी टक्कर
  • हादसे में 12 यात्री घायल, इलाज जारी
  • कोतवाली थाने के नेशनल हाईवे 30 की घटना

कांकेर: Kanker Bus Accident:  जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 पर एक बस ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Kanker Bus Accident:  जानकारी के अनुसार हाईवे पर ट्रक सड़क किनारे खड़ा था तभी तेज रफ्तार बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें

कांकेर बस एक्सीडेंट में कितने लोग घायल हुए हैं?

"कांकेर बस एक्सीडेंट" में कुल 12 यात्री घायल हुए हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।

कांकेर सड़क हादसा कैसे हुआ?

"कांकेर सड़क हादसा" तब हुआ जब एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है।

कांकेर NH-30 एक्सीडेंट में पुलिस की क्या कार्रवाई रही?

"कांकेर NH-30 एक्सीडेंट" की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की जांच जारी है।