Jeetu Patwari attacked on bjp: भाजपा और उसके सारे विधायक माफिया बन गए हैं, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने संविधान बचाओ यात्रा में बोला हमला

Jeetu Patwari attacked on bjp: मीडिया ने सवाल किया कि डिंडोरी जिले में बैगा जनजाति के लोगों से ठगी कर जमीन दलालों के माध्यम से खरीदी गई, तो जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दूसरा नाम हो गया है लूट पार्टी।

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 09:27 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 09:29 PM IST
HIGHLIGHTS
  • बैगा जनजाति के लोगों से ठगी कर जमीन दलालों के माध्यम से खरीदी: जीतू पटवारी
  • जमीन ओने पोन दाम पर दो बीघा खरीदेंगे और 22 बीघे की रजिस्ट्री करा रहे : जीतू पटवारी
  • संविधान बचाओ पैदल यात्रा में शामिल हुए पीसीसी चीफ

डिंडौरी: Jeetu Patwari attacked on bjp, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी डिंडोरी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संविधान बचाओ पैदल यात्रा कलेक्ट्रेट तिराहा से अवंती बाई चौक तक की। फिर डिंडोरी बस स्टैंड में सभा को संबोधित किया। इस दौरान मीडिया ने सवाल किया कि डिंडोरी जिले में बैगा जनजाति के लोगों से ठगी कर जमीन दलालों के माध्यम से खरीदी गई, तो जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दूसरा नाम हो गया है लूट पार्टी।

read more:  Wife killed husband: पति के दोस्त से पत्नी ने बनाए शारीरिक संबंध, फिर उसी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट 

जीतू पटवारी ने कहा कि उसके सारे विधायक खनिज माफिया बन गए हैं या रेत माफिया बन गए हैं, या किसी न किसी माफियाओं से जुड़ गए हैं। ये मैं नहीं कहा रहा हू रिकॉर्ड कह रहे हैं,जो बाक्साइड की खदानों को लेकर जो बैगा परिवार वालों से जमीनी छीनी जा रही है। यह उसका ज्वलंत उदाहरण है। तैं मानता हूं इसी अराजकता के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी हुई है। जब आदिवासियों की जमीन छीनी जाएगी तो ओमकार मरकाम घर थोड़ी बैठ सकता है, ओमकार को विधायक बनाया है, इन्ही आदिवासी बैगा परिवारो ने, इसी विधानसभा के लोगो ने ।

read more: Durg Sex Racket Case: हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट केस में मंगेतर की एंट्री! खुशबू बेगम को लेकर किया चौंकाने वाला दावा, जानकार रह जाएंगे हैरान

जमीन ओने पोन दाम पर दो बीघा खरीदेंगे और 22 बीघे की रजिस्ट्री करा रहे : जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा और उनके विधायक अलग अलग तरीके से लीज, जमीन ओने पोन दाम पर दो बीघा खरीदेंगे और 22 बीघे की रजिस्ट्री करा रहे। इस तरह से अत्याचार कर रहे, ये हम विधानसभा में पूरे प्रश्न को रेज करेंगे और किसी भी हालत में बैगा जनजाति के परिवार के जमीन के लिए ओमकार मरकाम जीतू पटवारी लड़ेंगे।

जीतू पटवारी के परिवार पर भू माफिया के आरोप वाले सवाल जब मीडिया ने पूछे तो जीतू पटवारी ने कहा कि इसका मतलब ये हुआ कि मोहन यादव ये कह रहे हैं कि जीतू पटवारी विपक्ष की भूमिका अच्छी निभा रहा है। ये हमारे लिए रेवार्ड है, ये सरकार ने कांग्रेस को और खासकर मुझे व्यक्तिगत मुझे रेवार्ड दी है, अगर तुम अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाओगे तो हम झूठे मुकदमे करेंगे। मैं उनके मुकदमों को गले लगाता हूूं। मेरे परिवार पर या मेरे पर कोई अत्याचार करें तो भगवान उनका भला करें, ये जनता देख रही हैं हम भी इसको महसूस कर रहे हैं, विपक्ष है ये हमे सत्ता में आना है, खून तभी खोलेगा जब वो यातनाये करेंगे। हम उसी पार्टी के सच्चे सिपाही है जिसने सिर्फ सहादत दी है।

read more:  लोकप्रिय सरकार का स्वागत है, लेकिन अभी इसकी मांग नहीं कर रहे : मणिपुर नागरिक समाज समूह

जीतू पटवारी ने डिंडोरी में भाजपा पर क्या आरोप लगाए?

उत्तर: जीतू पटवारी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसके सभी विधायक माफिया बन गए हैं — कोई खनिज माफिया है, कोई रेत माफिया। उन्होंने दावा किया कि बैगा जनजाति के लोगों की जमीनें जबरन छीनी जा रही हैं, और यह भाजपा की "लूट पार्टी" की छवि को दर्शाता है।

'संविधान बचाओ यात्रा' का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: यह यात्रा संविधान की रक्षा, आदिवासी अधिकारों की रक्षा और भाजपा सरकार के कथित भ्रष्टाचार व अन्याय के खिलाफ जनजागरण के उद्देश्य से की जा रही है। जीतू पटवारी इसे जनसंवाद का माध्यम भी बता रहे हैं।

बैगा जनजाति की जमीन से जुड़ा विवाद क्या है?

उत्तर: आरोप है कि डिंडोरी जिले में बैगा जनजाति के लोगों को ठगकर उनकी जमीनें दलालों और माफियाओं के माध्यम से हड़पी जा रही हैं। दो बीघा जमीन खरीदकर 22 बीघा की रजिस्ट्री कराई जा रही है, जिसे कांग्रेस अन्याय और शोषण मान रही है।

जीतू पटवारी ने अपने परिवार पर भू-माफिया के आरोपों पर क्या कहा?

उत्तर: उन्होंने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की भूमिका निभाने की कीमत झूठे मुकदमों से चुका रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उन पर या उनके परिवार पर अत्याचार करती है तो वे उसे चुनौती के रूप में स्वीकार करेंगे।