BJP Rajya Sabha Candidates: बीजेपी ने प्रत्याशियों का किया ऐलान, इन दिग्गज नेताओं को बनाया उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट
BJP Rajya Sabha Candidates: बीजेपी ने प्रत्याशियों का किया ऐलान, इन दिग्गज नेताओं को बनाया उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट
BJP Rajya Sabha Candidates/Image Source: IBC24
- राज्यसभा की जंग शुरू,
- भाजपा ने उतारे 3 चेहरे,
- मीर, महाजन, शर्मा को बनाया उम्मीदवार,
नई दिल्ली : BJP Rajya Sabha Candidates: भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र शासित प्रदेश में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। बता दें कि पार्टी ने गुलाम मोहम्मद मीर , राकेश महाजन और सत पॉल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस ने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। BJP candidates Rajya Sabha JK
सतपाल शर्मा भाजपा के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। पार्टी के राज्य प्रमुख के रूप में उनका पहला कार्यकाल 2015 से 2018 तक रहा। वह 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती के मंत्रिमंडल का भी हिस्सा थे। राकेश महाजन राज्य भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष हैं। गुलाम मोहम्मद मीर पिछले साल हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार थे। उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन से हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने जम्मू एवं कश्मीर में होने वाले तीन अलग-अलग अधिसूचना के द्विवार्षिक राज्य सभा चुनाव 2025 हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/KJFjE5KjAl
— BJP (@BJP4India) October 12, 2025
BJP Rajya Sabha Candidates: इससे पहले जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शम्मी ओबेरॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है। चौथी सीट पर फैसला आने वाले दिनों में होने की उम्मीद है। बता दें कि राज्यसभा की चार सीटों के लिए 24 अक्टूबर को चुनाव होंगे। गुलाम नबी आज़ाद, मीर मोहम्मद फैयाज़, शमशेर सिंह और नज़ीर अहमद लवे के सेवानिवृत्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर की सभी चार राज्यसभा सीटें फरवरी 2021 से खाली हैं।
यह भी पढ़ें
- जंगल में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप! कॉलेज के बाहर से उठा ले गए… फिर जंगल में बारी-बारी बनाया हवस का शिकार, पीड़िता को अकेले छोड़कर भाग गई सहेली
- दीपावली से पहले महिलाओं के लिए खुशखबरी, सीएम मोहन यादव आज लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त करेंगे ट्रांसफर, जानें कितने पैसे आएंगे खाते में
- अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर के महंत राम मिलन दास की संदिग्ध मौत! सीएम योगी से थे करीबी संबंध, खाना खाते ही मुंह से झाग, फिर… नौकरानी गायब

Facebook



