MP transfer: इस सरकारी विभाग में हुए थोकबंद तबादले, 191 प्रभारी सहायक संचालकों के स्थानांतरण…देखें सूची

MP Finance department transfer: तबादलों के संबंध में जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अधिकारियों को अपनी नई पोस्टिंग पर तुरंत जॉइन करने के बाद कार्यभार ग्रहण करने और वित्त विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 10:18 PM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 10:20 PM IST

MP Finance department transfer, image source: file image

HIGHLIGHTS
  • समीक्षा और प्रशासन में सुधार की उम्मीद जताई
  • सभी अधिकारियों को एकतरफा रिलीव किया गया

भोपाल: MP Finance department transfer, मध्य प्रदेश के वित्त विभाग में एक बार फिर थोकबंद तबादलों की प्रक्रिया पूरी की गई है। इस बार 191 प्रभारी सहायक संचालकों के तबादले किए गए हैं। सभी अधिकारियों को एकतरफा रिलीव किया गया है और नई पदस्थापना पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के आदेश जारी किए गए हैं।

तबादलों के संबंध में जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अधिकारियों को अपनी नई पोस्टिंग पर तुरंत जॉइन करने के बाद कार्यभार ग्रहण करने और वित्त विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

read more: Summer Vacation in Schools: स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, 46 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, घोषित हो गई गर्मी की छुट्टी

MP Finance department transfer, यह कदम विभागीय कार्यों की गति और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। इस निर्णय से वित्त विभाग में कार्यों की समीक्षा और प्रशासन में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

read more: बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन 15 अप्रैल से शुरू, ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों तरीके से होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

DocScanner 08 Apr 2025 4 54 Pm by Anil Shukla on Scribd